माफिया अतीक अहमद की मदद करने वाले 'विभीषणों' की तलाश, गैंग के मददगार STF और पुलिसकर्मियों की कुंडली खंगाल रही जांच टीम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1609598

माफिया अतीक अहमद की मदद करने वाले 'विभीषणों' की तलाश, गैंग के मददगार STF और पुलिसकर्मियों की कुंडली खंगाल रही जांच टीम

Prayagraj News: एसटीएफ अधिकारियों के रडार पर कई एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस के कुछ कर्मचारी भी रडार पर हैं. बताया जा रहा है कि कई ऐसे कर्मचारी हैं, जिनके अतीक गिरोह से संबंध हैं. 

 Umesh Pal Shootout Atique Ahmed

Umesh Pal Shootout: उमेश पाल हत्याकांड को लेकर रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच इस घटना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, इस हत्याकांड में जुड़े भेदी एसटीएफ और पुलिसकर्मी रडार पर हैं. जानकारी के मुताबिक, कुछ पुलिसकर्मी अतीक गैंग के लिए काम करते हैं. इनमें कई दारोगा, इंस्पेक्टर और कुछ राजपत्रित अधिकारियों के नाम शामिल हैं. एसटीएफ ऐसे भेदियों पर नजर बनाए हुए है. सभी एसटीएफ और पुलिसकर्मियों की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है. 

अतीक गैंग के सदस्यों को मिला था पुलिस संरक्षण? 
जानकारी के मुताबिक, अतीक अहमद के भाई अशरफ की गिरफ्तारी भी STF ने सेटिंग से की थी. वह ढाई साल पहले गिरफ्तार हुआ था. कुछ इंस्पेक्टर, दारोगा गैंग में जमीन के काम से जुड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि अतीक गैंग के मेंबर सद्दाम और शिबली को पुलिस का संरक्षण मिला था. इसके अलावा उस्मान छर्रा को भी कौशांबी पुलिस का संरक्षण मिला था. कौशांबी में उस्मान का अवैध कारोबार फैला है. वह कोखराज, करारी, महेवाघाट पुलिस के संपर्क में था. फिलहाल वरिष्ठ अधिकारी माफिया की मदद करने वाले एसटीएफ व पुलिस के कई भेदियों की अतीक गैंग से संबंधों की जांच कर रहे हैं. 

गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के घर के बाहर चस्पा हुई नोटिस 
वहीं, मंगलवार को कार्रवाई के क्रम में हत्याकांड के आरोपी गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के यहां नोटिस चस्पा की गई है. नोटिस की प्रक्रिया पूरी होने पर बड़ी कार्रवाई होगी. जानकारी के मुताबिक, अतीक के दो दर्जन करीबियों पर पीडीए की कार्रवाई होगी. इसके लिए पीडीए ने 25 अवैध निर्माण चिन्हित कर लिये है. 

अतीक के बेटे असद ने खरीदे थे 16 मोबाइल और 16 सिम
पुलिस के मुताबिक, उमेश पाल की हत्या को अंजाम देने से पहले माफिया अतीक के बेटे असद ने 16 मोबाइल और 16 सिम खरीदे थे. असद ने सभी मोबाइल और प्री एक्टिवेटेड सिमकार्ड फर्जी नाम पते पर खरीदे थे. हत्याकांड के बाद हर शूटर को 3-3 सिम और मोबाइल दिए गए. घटना को अंजाम देने के बाद सभी शूटरों ने अपने पुराने सिम और मोबाइल से बात करना छोड़ दिया था. एसटीएफ ने असद को मोबाइल सिम कार्ड देने वाले एक व्यक्ति को कटरा इलाके से हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, पुलिस की जांच में पता चला है कि माफिया अतीक की पत्नी ने हत्याकांड से पहले शूटरों को लाखों रुपये भी दिए थे. हत्याकांड में शामिल शूटरों को पैसा देने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने शाइस्ता पर इनाम घोषित किया है. 

यह भी पढ़ें- Prayagraj: अतीक और मुख्तार गुर्गों से जेल में मुलाकात होगी मुश्किल, LIU रहेगी मौजूद

यह भी पढ़ें- अतीक की पत्‍नी के बचाव में उतरी बसपा,बोली- शाइस्‍ता माफिया की पत्‍नी पर अपराधी नहीं

यह भी देखें- Watch: निकाय चुनाव में हो सकती है और भी देरी, जानें अब क्या पेंच फंसा

Trending news