गर्लफ्रेंड को लेकर रफूचक्कर होने का था प्लान, ट्रैक्टर से टकराई बाइक तो अस्पताल में प्रेमिका को बताया....
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2585674

गर्लफ्रेंड को लेकर रफूचक्कर होने का था प्लान, ट्रैक्टर से टकराई बाइक तो अस्पताल में प्रेमिका को बताया....

Hathras News: यूपी के हाथरस से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप दुखी भी होंगे और शायद हंस भी रहे होंगे. पढ़िए अजब प्यार की गजब कहानी..

Hathras News

Hathras News: किशोरी को प्यार के चक्कर में फंसाकर अपने साथ भगा कर ले जा रहा युवक अपने ही बनाए जाल में फंस गया और ऐसा कुछ कहा कि आपको यकीन नहीं होगा. प्यार की ये कहानी यूपी के हाथरस जिले की है जहां, एक युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका को बाइक पर बैठाकर ले जा रहा था. इस दौरान उसकी बाइक की टक्कर ट्रैक्टर से हो गई. इस हादसे में दोनों लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया.  हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पढ़िए ये पूरी स्टोरी...

किशोरी गंभीर रूप से घायल
इस हादसे में युवक और उसके साथ बैठी किशोरी घायल हो गई. कुछ लोगों ने इन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा. वहां युवक किशोरी को अपनी बहन बताने लगा.  इसी बीच किशोरी के परिवार के लोगों को भी हादसे की जानकारी मिली तो वे सब भी अस्पताल पहुंच गए. इस हादसे में किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई है. वहां से किशोरी को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. 

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक गंगीरी कोतवाली क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी एक युवक का चंदपा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 16 साल की एक किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक ने बताया कि किशोरी की एक सहेली से उसकी पहले से परिचित थी और उसी के माध्यम से इस लड़की से उसकी दोस्ती हुई थी. बुधवार की शाम को यह युवक इस किशोरी से मिलने आया और फिर उसे बहाने से बाइक पर अपने साथ ले जाने लगा. दोनों लोग नए साल पर जश्न मनाने की प्लानिंग थी. शाम को दोनों बाइक पर सवार होकर निकले.  शहर के बिजली कॉटन मिल चौराहे पर इस युवक की बाइक एक ट्रैक्टर से जा टकराई.  इस दुर्घटना में यह युवक और उसके साथ बैठी किशोरी दोनों घायल हो गई.  जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गई. हादसा देखने मौके पर जुटी लोगों की भीड़ ने दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. किशोरी के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए. हॉस्पिटल में युवक गर्लफ्रेंड को बहन बताने लगा. 

Trending news