Ukraine Russia War: यूक्रेन और रूस युद्ध के दौरान रूसी सेना में काम कर रहे कई भारतीय नागरिकों की जान चली गई है. इसका आंकड़ा विदेश मंत्रालय के द्वारा जारी किया गया है.
Trending Photos
Ukraine Russia War: यूक्रेन और रूस के बीच लगातार युद्ध चल रहा है, इस युद्ध में रूसी सेना में काम दे रहे कई भारतीयों की जान चली गई. जिसका आंकड़ा विदेश मंत्रालय ने जारी किया है. इसके अलावा मंत्रालय ने रूसी सेना से निवेदन किया है कि जितने भी भारतीय नागरिक काम कर रहे हैं उन्हें वापस भारत भेज दिया जाए. जानिए अभी तक कितने भारतीयों की युद्ध के दौरान मौत हो गई है.
विदेश मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर ने जानकारी देते हुए बताया कि रूसी सेना में कार्यरत 12 भारतीयों की अब तक मौत हो चुकी है. इसके अलावा 16 भारतीय लापता हैं, जबकि रूस सेना में भारतीय नागरिकों के काम करने के126 मामले हैं. इन 126 में से 96 लोग भारत लौट आए हैं और रूसी सशस्त्र बलों से उन्हें मुक्त कर दिया गया है. जबकि रूस की सेना में अब भी 18 भारतीय नागरिक हैं जिनमें से 16 का अता-पता नहीं है, रूस ने इन्हें लापता की कैटेगरी में में रखा है जो अब भी सेना में हैं हम उन्हें मुक्त करने और वापस भेजे जाने की मांग करते हैं.
India says 12 Indians serving in the Russian Army have died, 16 are missing https://t.co/EY70Zusrgb
— Sidhant Sibal (@sidhant) January 17, 2025
हाल में ही गई थी जान
हाल में ही रूस और यूक्रेन युद्ध में एक और भारतीय की जान चली गई थी, जबकि एक घायल हो गया था. विदेश मंत्रालय के अनुसार संघर्ष के दौरान केरल के त्रिशूर जिले के कुट्टनेलूर के रहने वाले बिनिल बाबू की मौत हो गई थी, इसके अलावा युद्ध में लड़ाई के दौरान एक और नागरिक घायल हुआ था, जिसे मॅास्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उसका इलाज चल रहा था.
इससे पहले भी भारत सरकार ने सैन्य दस्तों में सहायक स्टाफ, रसोइयों और सहायकों के रूप में कार्यरत भारतीय नागरिकों के रिहाई की मांग उठाई थी. इसके अलावा ये मुद्दा पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक में भी उठाया था. (भाषा)