Health Tips: वजन घटने की समस्या कई लोगों में देखने को मिलती है. इसके लिए कई उपाय बताए जाते हैं लेकिन एक उपाय ऐसा भी जो कि बहुत आसान है और असरदार भी बहुत है.
Trending Photos
Health Tips For Weight: दूध और गुड़ सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माने गए हैं. इन्हें अलग-अलग खाना तो सेहत के लिए अच्छा होता ही है लेकिन यदि आप दोनों को मिलाकर रात को खाएं बॉडी को कहीं अधिक लाभ मिलता है. एक ओर शरीर को जहां कई पोषक तत्व मिलते हैं वहीं दूसरी तरफ दूध और गुड़ का कॉम्बिनेशन वजन बढ़ाने में भी मददगार होता है. तो अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं तो आत रात से ही गुड़ और दूध साथ-साथ खाना शुरू करें. हम आपको बता रहे हैं ऐसा करने के क्या- क्या फायदे हैं:
शरीम को मिलते हैं पोषक तत्व
दूध में कैल्शियम, विटामिन ए, विटामिन बी और प्रोटीन समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. दूध के साथ गुड़ खाने से इनकी पौष्टिकता कई गुना बढ़ जाती है. शरीर को पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन मिलता है जो वजन बढ़ाने में मददगार सिद्ध होता है.
पाचन तंत्र में सुधार
वजन बढाने के लिए आपका पाचन तंत्र का सही होना बहुत जरूरी है. दूध और गुड़ को एक साथ खाने से पाचन में सुधार होता है और गैस, अपच और कब्ज की समस्या से राहत मिल जाती है.
तनाव कम करे
तनाव और चिंता में रहने वाले लोगों का वजन अक्सर काफी कम होता है . दूध और गुड़ का सेवन एक साथ आपके तनाव को काफी हद तक कम कर सकता है. दूध एक बेहतरीन एंटी-स्ट्रेस एजेंट है, जो तनाव को कम कर सकता है. तनाव कम होने से मांसपेशियों को आराम मिलता है और नींद अच्छी आती है, पर्याप्त ऊर्जा मिलती है.
मसल्स डेवलप करे
गुड़ और दूध में प्रोटीन अधिक मात्रा में पाया जाता है जो मसल्स के लिए काफी अच्छा माना ता है. दूध और गुड़ खाने से मसल्स डेवलप होती हैं और वजन बढ़ता है.
गुड़ दूध का सेवन कैस करें
एक गिलास गर्म दूध लें, साथ में गुड़ का एक टुकड़ा लें और दूध के साथ-साथ खाएं. आप चाहें तो गुड़ को शुगर की जगह पर भी इस्तेमाल में ला सकते हैं. आप खीर, सेवइयां आदि में गुड़ मिला सकते हैं. इससे भी आपको वेट गेन में सहायता मिल सकती है.
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)