Nusrat Jahan: 'विपक्षी नेताओं को डंडों से पीटा जाएगा...', TMC सांसद के बयान से बंगाल में सियासी बवाल
Advertisement
trendingNow11706844

Nusrat Jahan: 'विपक्षी नेताओं को डंडों से पीटा जाएगा...', TMC सांसद के बयान से बंगाल में सियासी बवाल

TMC Vs BJP-Congress:  नुसरत ने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं की पंचायत चुनावों में बांस के डंडों से पिटाई की जाएगी. नुसरत ने यह बयान अपने संसदीय क्षेत्र में एक जनसभा में दिया. उनके इस बयान पर राजनीतिक दलों ने पलटवार किया है.

Nusrat Jahan: 'विपक्षी नेताओं को डंडों से पीटा जाएगा...', TMC सांसद के बयान से बंगाल में सियासी बवाल

Bengal News: पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से टीएमसी सांसद नुसरत जहां के विवादित बयान के बाद सियासी बवाल खड़ा हो गया है. नुसरत ने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं की पंचायत चुनावों में बांस के डंडों से पिटाई की जाएगी. नुसरत ने यह बयान अपने संसदीय क्षेत्र में एक जनसभा में दिया. उनके इस बयान पर राजनीतिक दलों ने पलटवार किया है.

दरअसल बशीरहाट में सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की सांसद नुसरत जहां ने विपक्षी बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बयान में कहा, 'देखिए वे आज क्या साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कई चीजें लोगों के खिलाफ करने की कोशिश की. लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश की. धर्म के साथ खिलवाड़ किया. लेकिन काम कुछ नहीं किया. साल 2021 में उन्होंने 200 पार का नारा दिया था. लेकिन वह नाकामयाब रहे और नैया डूब गए. अब वह और बड़ी साजिश की योजना बना रहे हैं. उन्होंने बंगाल की जनता का पैसा रोक दिया है.'

'रोक दिया बंगाल का पैसा'

नुसरत ने कहा, 'ये लोग सीएम ममता बनर्जी को रोकने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने 100 दिनों की गारंटी कार्य योजना के लिए पैसा रोक दिया है. उनकी तरफ से कुछ भी बंगाल के लिए नहीं आता. फिर उनको क्यों लगता है कि बंगाल की जनता उनको वोट देगी. उनके लिए आपने किया ही क्या है. आपको एक भी वोट नहीं मिलेगा. पंचायत चुनाव में यहां जो भी वोट मांगने आएगा, चाहे वो कांग्रेस से हो या बीजेपी से, उसकी बशीरहाट के लोग बांस के डंडों से पिटाई करेंगे.  '

दरअसल बशीरहाट में जिस जनसभा को नुसरत जहां संबोधित कर रही थीं, वह ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के कार्यक्रम की तैयारी के लिए आयोजित की जा रही थी. आने वाले कुछ दिनों में उनका कार्यक्रम होगा. लेकिन नुसरत जहां के बयान के बाद राज्य की राजनीति में खलबली मच गई है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों टीएमसी सांसद पर हमलावर हैं. 

Trending news