Aaj Ki Taza Khabar Live: अब्बू विधायक हैं, फोन पर बात कराएं क्या...? आप MLA अमानतुल्लाह खान के बेटे ने पुलिस से की बदसलूकी
Advertisement
trendingNow12614401

Aaj Ki Taza Khabar Live: अब्बू विधायक हैं, फोन पर बात कराएं क्या...? आप MLA अमानतुल्लाह खान के बेटे ने पुलिस से की बदसलूकी

Breaking News in Hindi Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

Aaj Ki Taza Khabar Live: अब्बू विधायक हैं, फोन पर बात कराएं क्या...? आप MLA अमानतुल्लाह खान के बेटे ने पुलिस से की बदसलूकी
LIVE Blog

Breaking News 24 January 2025 Live: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय शहरी सहकारी वित्त एवं विकास निगम (एनयूसीएफडीसी) के कॉर्पोरेट कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. अमित शाह अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के लिए गतिविधियों की वार्षिक सूची का अनावरण करेंगे, भारत भर में 10,000 नवगठित बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेंगे और प्राथमिक सहकारी समितियों के लिए रैंकिंग रूपरेखा पेश करेंगे (नेस्को सेंटर, गोरेगांव - शाम 4.30 बजे). महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह, सांसद, कन्हैया कुमार, एआईसीसी सचिव प्रभारी, एनएसयूआई और कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय के मीडिया एवं संचार प्रभारी प्रणब झा, डीपीसीसी कार्यालय, राजीव भवन, डीडीयू मार्ग में दोपहर 1.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे (सुबह 11.30 बजे).

दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार जेपी पंवार (संभावित) के समर्थन में मादीपुर में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं राहुल गांधी.

वक्फ जेपीसी 24-25 जनवरी को अंतिम चर्चा करेगी. समिति सुबह 11 बजे संसदीय एनेक्सी में बैठक करेगी और स्पीकर को सौंपी जाने वाली अंतिम रिपोर्ट पर चर्चा करेगी. सदस्यों को या तो रिपोर्ट स्वीकार करनी होगी या असहमति पत्र देना होगा. मुत्तहिदा मजलिस उलेमा (एमएमयू) के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक (हुर्रियत के अध्यक्ष भी) के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी अध्यक्ष से मिलने की संभावना है.

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो 24-26 जनवरी तक भारत में रहेंगे और शनिवार (दोपहर 12 बजे) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. प्रबोवो गणतंत्र दिवस पर अतिथि होंगे और स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा और समुद्री क्षेत्र पर कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है.

सैफ अली खान को चाकू मारने के आरोपी मोहम्मद इस्लाम को बांद्रा कोर्ट में पेश किया जाएगा (संभावित - सुबह 11 बजे के बाद).

सीबीआई कलकत्ता उच्च न्यायालय में आरजी कर मामले का उल्लेख करेगी.

देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

24 January 2025
11:00 AM

23 जनवरी तक, महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर 10.21 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र डुबकी लगाई: उत्तर प्रदेश सरकार. यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान संगम पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं ने सुबह की ठंड का सामना किया.

10:30 AM

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की आज की बैठक पर समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के मीरवाइज उमर फारूक साहब (हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और कश्मीर के मुख्य मौलवी) समिति से मिलना चाहते थे, इसलिए आज हम उनके नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल को सुनेंगे. अब 27 जनवरी को खंड-दर-खंड चर्चा के लिए बैठक होगी. हमें उम्मीद है कि एक अच्छी रिपोर्ट तैयार होगी. खंडों को अंतिम रूप से अपनाने के लिए 29 जनवरी को बैठक होगी. हम संसद के इसी (बजट) सत्र में रिपोर्ट पेश करेंगे." 

10:00 AM

अरविंद केजरीवाल की आज तीन रैलियां
अरविंद केजरीवाल आज तीन अलग-अलग जगह जनसभाएं करेंगे. अरविंद केजरीवाल नजफगढ़, उत्तम नगर और द्वारका विधानसभाओं में जनसभाएं करेंगे. नजफगढ़ में 4 बजे, उत्तम नगर 5 बजे, द्वारका में 6 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.

09:30 AM

जम्मू और कश्मीर के राजौरी बुधल गांव में एक 'रहस्यमय बीमारी' से 17 लोगों की मौत के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) राजौरी में चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है.

बुधल विधायक जावेद इकबाल ने कहा, "मैंने अपने सामने बच्चों को तड़प-तड़प कर मरते देखा... मैं सरकार से अपील करता हूँ कि जम्मू या राजौरी में एयर एम्बुलेंस तैनात की जाए ताकि गंभीर रोगियों को उन्नत उपचार के लिए एयरलिफ्ट किया जा सके. अगर बीमारी फैलती है और बड़ा प्रकोप होता है तो PGIMER चंडीगढ़ और AIIMS दिल्ली में भी व्यवस्था की जानी चाहिए. GMC राजौरी को भी मजबूत किया जाना चाहिए और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए यहाँ अधिक कर्मचारियों को भेजा जाना चाहिए... कल, यहाँ से मरीजों को जम्मू ले जाया गया. लेकिन, मदद के अभाव में, उन्हें PGIMER चंडीगढ़ नहीं भेजा जा सका और इसके बजाय उनका इलाज SMGS अस्पताल और GMC जम्मू में किया जा रहा है." 

09:00 AM

आप विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की बुलेट जब्त
दिल्ली पुलिस की पेट्रोलिंग के दौरान बुलेट पर सवार दो लड़के दिखे, वे गलत साइड से आ रहे थे और बुलेट के मॉडिफायर साइलेंसर से तेज आवाज निकाल रहे थे. बाइक को टेढ़ी-मेढ़ी चलाया जा रहा था. पुलिस ने लड़कों को पकड़ा और उनमें से एक ने बताया कि वह आप विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है. उसने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बदसलूकी की कि वह आप विधायक का बेटा है, इसलिए ऐसा कर रहे हैं. जब पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस और आईडी मांगी, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है. लड़कों में से एक ने अमानतुल्लाह खान को फोन किया और एसएचओ से बात कराई. बाद में लड़के अपना नाम और पता बताए बिना चले गए. एएसआई उनकी बुलेट को थाने ले आए. मामला दर्ज कर चालान कर दिया गया है. उनकी बाइक को कई धाराओं के तहत जब्त कर लिया गया है: दिल्ली

08:30 AM

दिल्ली में तापमान 11 डिग्री तक गिरा, ट्रेनें और उड़ानें देरी से चल रही हैं.

08:00 AM

भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बिहार के दिवंगत मुख्यमंत्री ‘भारत रत्न’ कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक “एक्स “ खाते पर एक पोस्ट में कहा “महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सामाजिक न्याय के पुरोधा और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, 'भारत रत्न' कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!” इसी पोस्ट में योगी ने कहा, “आपके आदर्श एवं संघर्ष हमें सदैव न्याय, समानता और सेवा के पथ पर चलने की प्रेरणा देते रहेंगे.” दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे दिवंगत ठाकुर का जन्म 24 जनवरी 1924 को और निधन 17 फरवरी 1988 को हुआ था. जननायक कहे जाने वाले ठाकुर की 100वीं जयंती की पूर्व संध्या पर पिछले वर्ष 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने उनको मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” से सम्मानित करने की घोषणा की थी.

07:30 AM

एक नजर में देखें आज के दिल्ली कोर्ट केस

  • दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की ज़मानत अर्जी पर सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस कल नई बेंच का गठन कर सकते है. ताहिर के वकीलो की कोशिश रहेगी कि कल ही ज़मानत अर्जी पर सुनवाई हो जाए. आज मामले की सुनवाई कर रही दो जजों की बेंच- जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने अलग अलग राय दी थी. जस्टिस पंकज मित्तल जहां ताहिर को ज़मानत देने के पक्ष में नहीं थे. वही जस्टिस अमानुल्लाह की राय थी कि कुछ शर्तों के साथ ज़मानत दी जा सकती है. इसी वजह से अब मामला बड़ी बेंच के पास जाएगा
  • टेरर फंडिंग मामले में जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक की फांसी की सज़ा की मांग वाली NIA की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई करेगा. निचली अदालत ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी. NIA ने फांसी की सज़ा के मांग के साथ दिल्ली HC का रुख किया है.
  • मकोका मामले में गिरफ्तार आप नेता नरेश बालियान की नियामित ज़मानत पर दिल्ली हाई कोर्ट कल सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.
  • दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में कल सुनवाई होगी. कोर्ट ED द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेकर सुनवाई कर रही है. सत्येंद्र जैन मनी लांड्रिंग मामले में ज़मानत पर है.
  • आप नेता राघव चड्डा की याचिका पर दिल्ली HC सुनवाई करेगा. राघव चड्डा ने HC में पटियाला हाउस कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमे कोर्ट ने राज्यसभा सचिवालय को लुटियन दिल्ली में स्थित टाइप 7 बंगला खाली करने की इजाज़त दे दी थी.
07:29 AM

गुजरात AAP अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों के दिलों में हैं. आपने देखा होगा कि अब अरविंद जी गुजरातियों के दिलों में भी हैं. उन्होंने दिल्ली में लोगों के लिए बहुत काम किया है...अरविंद केजरीवाल वो नेता हैं जो अपनी गारंटी पूरी करते हैं...बीजेपी कभी अपनी गारंटी पूरी नहीं करती".

07:28 AM

राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जारी है और कोहरे के कारण कई उड़ानें देरी से चल रही हैं. कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानें विलंबित.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news