DNA: रातों रात बंद हुए FIITJEE के कोचिंग सेंटर्स, अधर में लटका 2 लाख बच्चों का भविष्य
Advertisement
trendingNow12614270

DNA: रातों रात बंद हुए FIITJEE के कोचिंग सेंटर्स, अधर में लटका 2 लाख बच्चों का भविष्य

FIITJEE Coaching Scam: देश की सबसे नामी गिनामी कोचिंग सेंटर FIITJEE ने बड़ा स्कैम किया है. कोचिंग सेंटर पर बच्चों से विश्वासघात करने के आरोप लग रहे हैं. खबर है कि देशभर में फिटजी के कई कोचिंग सेंटर्स रातों रात बंद हो गए हैं. 

 DNA: रातों रात बंद हुए FIITJEE के कोचिंग सेंटर्स, अधर में लटका 2 लाख बच्चों का भविष्य

FIITJEE Coaching Scam: THE ROAD TO SUCCESS STARTS HERE.. यानी आपके सफलता का रास्ता यहां से शुरू होता है. ये देश की सबसे नामी गिनामी कोचिंग सेंटर FIITJEE की टैगलाइन है. लेकिन इसी कोचिंग सेंटर पर बच्चों से विश्वासघात करने के आरोप लग रहे हैं. खबर है कि देशभर में फिटजी के कई कोचिंग सेंटर्स रातो रात बंद हो गए हैं. ये खबर ऐसे वक्त में आई है जब देश में JEE की परीक्षा चल रही है. ऐसे में कोचिंग सेंटर के बंद होने की खबर आने के बाद देशभर के लाखों छात्रों का भविष्य अधर में अटका है. जी मीडिया ने देश के कई सेंटर्स में जाकर पड़ताल की. पढ़िए आपके बच्चों के भविष्य से जुड़ी DNA INVESTIGATIVE रिपोर्ट.

नोएडा, मेरठ और भोपाल देश के तीन शहरों से ये तस्वीरें सामने आई हैं. जहां FIITJEE के सेंटर पर ताला लटका है. शिक्षक सेंटर छोड़कर भाग गए हैं और सेंटर की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है ऐसे में बच्चे-अभिभावक परेशान हैं. 

जिस फिटजी इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर ये दावा किया जाता है कि बच्चों के प्रति इनके कमिटमेंट को कोई मैच नहीं कर सकता है. जिस इंस्टीट्यूट का ये मोटो है कि रोड टू सक्सेस स्टार्ट्स हियर. वही इंस्टीट्यूट ने बच्चों को इंजीनियरिंग की तैयारी बीच रास्ते में ही छोड़कर भाग गया है. मिली जानकारी के अनुसार नोएडा सेक्टर 62 स्थित सेंटर में करीब 1000 बच्चे पढ़ाई करते थे. मेरठ के सेंटर में करीब 500 बच्चे एनरोल थे. इसी तरह भोपाल के सेंटर में 600 बच्चे पढ़ते थे.

हद तो तब हो गई जब बच्चों से लाखों रुपये की फीस लेने के बाद बिना कोई नोटिस के सेंटर पर ताला लटका दिया गया है. किसी के मां-बाप ने लोन लेकर फीस भरी है. तो किसी ने अपनी पूरी कमाई बच्चे की पढ़ाई में झोंक दी. लेकिन अब हाल ये है कि इन्हें दूसरे कोचिंग सेंटर से कॉल आने लगे हैं.

बच्चों के अभिभावकों को समझ में नहीं आ रहा है कि अब बच्चों की आगे की पढ़ाई कैसे होगी. कोचिंग सेंटर को जो एडवांस फीस दिया. उसका क्या होगा? ऐसे में शहर शहर अब अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. लेकिन इधर कोचिंग सेंटर की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. 

इन सवालों के बीच FIITJEE की वेबसाइट खंगालने पर हमें एक चौंकाने वाली चीज दिखाई दी. एक तरफ तो एक के बाद एक देशभर में फिटजी के कोचिंग सेंटर बंद हो रहे हैं. वहीं इनकी आधिकारिक बेवसाइट पर 2 फरवरी को एडमिशन टेस्ट की जानकारी दी जा रही है. सवाल लाखों बच्चों के भविष्य से जुड़ा है. ऐसे में इस मामले पर जल्द से जल्द कोई एक्शन लेने की जरूरत है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news