Advertisement
trendingPhotos2614197
photoDetails1hindi

3 घंटा 10 मिनट की बेस्ट एक्शन क्राइम-थ्रिलर फिल्म, खतरनाक विलेन हीरोइन की बचाता है इज्जत, रोगटें खड़े कर देंगे ट्विस्ट

Best Action Crime Thriller Movie: आज what to whach में हम आपको ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जो उस एक्शन और क्राइम थ्रिलर फिल्मों की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म है. इस फिल्म में बॉलीवुड के तीन सबसे बड़े एक्टर्स ने काम किया और वो साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. 

 

सबसे फाड़ू एक्शन क्राइम थ्रिलर

1/6
सबसे फाड़ू एक्शन क्राइम थ्रिलर

3 घंटा 10 मिनट की ये फुल मसाला मूवी है. फिल्म की ना केवल कहानी दमदार है बल्कि एक-एक सीन ऐसा है जो आपको भरपूर एंटरटेनमेंट का डोज देगा. इस फिल्म में उस वक्त के तीन दिग्गज सितारों ने एक साथ स्क्रीन पर अपना जलवा बिखेरा था. जिसकी वजह से फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की थी.

 

कौन सी है मूूवी

2/6
कौन सी है मूूवी

ये फिल्म कोई और नहीं 'खलनायक' है. इस फिल्म की कहानी बल्लू, राम, गंगा और राशेदा के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म में दिखाया गया है कि बल्लू जिसका रोल संजय दत्त न निभाया है वो एक अपराधी है. जिसे पुलिस का रोल निभा रहे जैकी श्रॉफ यानी कि राम अरेस्ट कर लेते हैं. 

 

क्या है खलनायक का स्टोरी

3/6
क्या है खलनायक का स्टोरी

राम और गंगा (माधुरी दीक्षित) एक दूसरे से प्यार करते हैं. राम की तरह ही माधुरी भी पुलिस के रोल में है. इधर राम गंगा से मिलने आता है तो उधर, मौका पाकर गुंडा बल्लू फरार हो जाता है.इसके बाद राम की खूब बदनामी होती है. अपने प्यार के सिर से बदनामी के इस कलंक को दूर करने के लिए माधुरी बल्लू का पता लगाती है और उसके एक कार्यक्रम में गाना गाती है. साथ ही उससे प्यार का नाटक करती है.

 

विलेन को बचाने में जुटी हीरोइन

4/6
विलेन को बचाने में जुटी हीरोइन

इसके बाद वो बल्लू को गिरफ्तार कराने की कोशिश करती है. लेकिन बल्लू माधुरी की आड़ लेकर वहां से भाग जाता है. तभी माधुरी को ये भी पता चलता है कि बल्लू दिल से अच्छा इंसान है. उसकी गरीबी का किसी ने फायदा उठाया है. ऐसे में एक बार फिर से पुलिस का बल्लू से आमना सामना होता है और माधुरी बल्लू को बचा लेती है. 

ट्विस्ट हिला देंगे दिमाग

5/6
ट्विस्ट हिला देंगे दिमाग

ऐसे में गंगा को अपराधी की हेल्प के लिए गिरफ्तार किया जाता है और बल्लू के साथ रिश्ते में होने का आरोप लगाया जाता है. इसके बाद विलेन हीरोइन की इज्जत पर लगे दाग को साफ करने के लिए क्या कुछ करता है वो देखने लायक है. इसके बाद कहानी में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट दिखाए गए हैं कि फिल्म को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. 

खलनायक रेटिंग और रिव्यू

6/6
खलनायक रेटिंग और रिव्यू

रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट करीबन ढाई करोड़ के आसपास था. वहीं इसने 24 करोड़ का कलेक्शन कर सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए थे. इस एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित के अलावा जैकी श्रॉफ थे. फिल्म का निर्देशन सुभाष घई ने किया था. जिसे imdb पर तगड़ी 7.1 रेटिंग मिली है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़