SCO बैठक में PM मोदी का दुनिया को खास मंत्र, साथ ही पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
Advertisement
trendingNow11765332

SCO बैठक में PM मोदी का दुनिया को खास मंत्र, साथ ही पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

PM Modi on Terrorism: पीएम नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वर्चुअल शिखर सम्मेलन की मेजबानी करते हुए आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर आईना दिखाया है.

SCO बैठक में PM मोदी का दुनिया को खास मंत्र, साथ ही पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

PM Narendra Modi host SCO Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वर्चुअल शिखर सम्मेलन की मेजबानी करते हुए आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर आईना दिखाया है. इसके साथ ही उन्होंने दुनिया को एक खास मंत्र दिया और कहा कि हमें मिलकर यह विचार करना चाहिए कि क्या हम एक संगठन के रूप में हमारे लोगों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में समर्थ हैं? क्या हम आधुनिक चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हैं? क्या SCO एक ऐसा संगठन बन रहा है जो भविष्य के लिए पूरी तरह से तैयार हो? बता दें कि इस बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif), चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) भी वर्चुअल तरीके से जुड़े थे.

महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा एससीओ: पीएम मोदी

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'पिछले दो दशकों में एससीओ एशियाई क्षेत्र की शांति, समृद्धि और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है. हम इस क्षेत्र को न केवल एक विस्तारित पड़ोस के रूप में, बल्कि एक विस्तारित परिवार के रूप में भी देखते हैं.'

SCO सहयोग के लिए भारत ने बनाए 5 स्तंभ: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने संबोधन के दौरान कहा कि भारत ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में सहयोग के लिए पांच नए स्तंभ बनाए हैं. ये स्टार्टअप और इनोवेशन, पारंपरिक औषधि, युवा सशक्तिकरण, डिजिटल समावेशन और साझा बौद्ध विरासत हैं.

भारत ने 2 सिद्धांतों पर किया काम: पीएम मोदी

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने आगे कहा, 'SCO के अध्यक्ष के रूप में भारत ने हमारे बहुआयामी सहयोग को नई उचाईयों तक ले जाने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं. इन सभी प्रयासों को हमने दो सिद्धांतों पर आधारित किया है. पहला- 'वसुधैव कुटुंबकम' यानी पूरा विश्व एक परिवार है. ये सिद्धांत प्राचीन समय से हमारे सामाजिक आचरण का अभिन्न अंग रहा है और आधुनिक समय में ये हमारी प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत है. दूसरा- SECURE यानी सिक्योरिटी, इकनॉमिक डेवलपमेंट, कनेक्टिविटी, यूटिलिटी, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान और पर्यावरण संरक्षण है.'

आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को दिखाया आईना

पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए कहा कि आतंकवाद क्षेत्रीय एवं वैश्विक शांति के लिए प्रमुख खतरा बना हुआ है। इस चुनौती से निपटने के लिए निर्णायक कार्रवाई आवश्यक है. आतंकवाद चाहे किसी भी रूप में हो, किसी भी अभिव्यक्ति में हो, हमें इसके विरुद्ध मिलकर लड़ाई करनी होगी. पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ देश CROSS-BORDER TERRORISM को अपनी नीतियों के INSTRUMENT के रूप में इस्तेमाल करते हैं. आतंकवादियों को पनाह देते हैं. SCO को ऐसे देशों की आलोचना में कोई संकोच नहीं करना चाहिए.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news