Udaipur: युवाओं ने नगर निगम के महापौर के निवास स्थान के बाहर किया प्रदर्शन, जानिए क्या पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1397756

Udaipur: युवाओं ने नगर निगम के महापौर के निवास स्थान के बाहर किया प्रदर्शन, जानिए क्या पूरा मामला

अपनी नाराजगी जताते हुए सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ सोनी के नेतृत्व में युवाओं ने अशोक नगर स्थित नगर निगम के महापौर के निवास स्थान के बाहर प्रदर्शन किया.

Udaipur: युवाओं ने नगर निगम के महापौर के निवास स्थान के बाहर किया प्रदर्शन, जानिए क्या पूरा मामला

Udaipur: उदयपुर शहर को स्मार्ट सिटी का रूप दिया जा रहा है. इसको लेकर शहर में कई कार्य प्रगति पर हैं. जो शहरवासियों और पर्यटकों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. स्मार्ट सिटी के कार्यों के तहत नगर निगम ने एक फैसला लेते हुए शहर में जगह जगह लगे कचरे के कंटेनर्स हटवा दिया थे और घर घर कचरा संग्रहण की गाड़ी शुरू की थी लेकिन इससे शहर की जनता नाखुश है.

अपनी नाराजगी जताते हुए सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ सोनी के नेतृत्व में युवाओं ने अशोक नगर स्थित नगर निगम के महापौर के निवास स्थान के बाहर प्रदर्शन किया. सिद्धार्थ सोनी ने बताया कि नगर निगम ने कचरा संग्रहण की जो गाड़ियां शुरू करवाई हैं. वह नियमित रूप से नहीं चलती है और कई बार कई क्षेत्र में पहुंचते ही नहीं हैं. जिसकी वजह से लोग मजबूरन कचरा सड़कों पर फेंकते हैं और जगह-जगह सड़कों पर यह कचरा इकट्ठा पड़ा रहता है.

पर्यटन नगरी की गन्दगी भरी तस्वीरें हम नहीं देख सकते. इसी वजह से यह प्रदर्शन कर हमने यही मांग की है कि कचरा निस्तारण के लिए उचित व्यवथा की जाए अन्यथा अब युवा वर्ग चुप नहीं बैठेगा और निगम के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा. इस दौरान प्रशांत कुमावत,यश खिची, मंदीप चौहान , विनय वाधवानी, मोहित चौहान आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- देश में अब पहली बार मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में होगी, हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल ने तैयार की MBBS की तीन किताबें

Trending news