Kanhaiya Murder : राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद प्रदेश के साथ ही पूरे देश में बवाल मच गया. लोग सड़कों पर उतरकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. आम लोगों से लेकर कई मशहूर हस्तियों ने भी इस घटना के खिलाफ सोशल मीडिया पर ट्वीट किया और अपनी राय रखी है.
Trending Photos
Kanhaiya Murder : राजस्थान के उदयपुर में हिंदू दर्जी कन्हैया लाल की दो जेहादियों ने उनकी दुकान में घुसकर हत्या कर दी. दोनों आरोपियों का नाम रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद है. दोनों को गिरफ्तार किया जा चुका है. रियाज और गौस ने कन्हैया लाल की हत्या इस वजह से की क्योंकि उनके 8 साल के बेटे ने सोशल मीडिया पर बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन कर दिया था.
आरोपियों ने कन्हैया लाल की हत्या के बाद एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने के लिए वायरल कर दिया. इस घटना के बाद पूरे देश में बवाल है. लोग सड़कों पर उतर आए है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे है. इस जघन्य कृत्य को लेकर कई मशहूर हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ भी शामिल हैं.
I strongly feel that killings have no justification and killers can never be the real representative of a community. The brutal murder in Udaipur is shame for the civilized world.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) June 30, 2022
इस मामले को लेकर कैफ ने ट्वीट कर कहा कि हत्यारे किसी समुदाय के प्रतिनिधि नहीं हो सकते है. कैप ने लिखा कि मैं पूरी मज़बूती से इस बात पर यक़ीन करता हूं कि हत्याओं की कोई सफाई नहीं हो सकती. हत्यारे कभी भी किसी समुदाय के सच्चे प्रतिनिधि नहीं हो सकते है. उदयपुर में बेरहमी से की गई हत्या, इस सभ्य समाज के लिए शर्म की बात है.
ये भी पढ़ें : उदयपुर हत्याकांड के बाद, कर्फ्यू के बीच आज जगन्नाथ रथ यात्रा, ड्रोन से निगरानी, चप्पे चप्पे पर पुलिस
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें