बेकरिया थाना अधिकारी मुकेश कुमार जाट ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बेकरिया थाने के बाहर बीती रात नाकाबंदी की गई.
Trending Photos
Gogunda: उदयपुर की बेकरिया थाना इलाके में बीती रात डोडाचूरा तस्कर और पुलिस के बीच क्रॉस फायरिंग हुई. हालांकि इस क्रॉस फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर डोडाचूरा से तस्कर गाड़ी को छोड़कर भागने में सफल रहे. इस पर पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर दिया.
बेकरिया थाना अधिकारी मुकेश कुमार जाट ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बेकरिया थाने के बाहर बीती रात नाकाबंदी की गई.
इस दौरान उदयपुर से पिंडवाड़ा की ओर जाने के लजे एक पिकअप तेज रफ्तार से आ रही थी. संदिग्ध लगने से नाकेबंदी कर रहे जाब्ते ने पिकअप को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन पिकअप चालक यू-टर्न लेते हुए भागने का प्रयास किया. इस पर वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने पिकअप के टायर के नीचे टायर स्पीड ब्रेकर फेंका, जिससे गाड़ी का टायर पंचर हो गया. बावजूद इसके पुलिस से बचने के लिए चालक ने पिकअप को तेज रफ्तार से चलाते हुए भागने का प्रयास किया.
इस पर जाब्ते ने पिकअप गाड़ी का पीछा किया. कुछ दूर जाकर पिकअप में सवार दो लोगों ने गाड़ी को रोड किनारे खड़ा किया और पुलिस पर दो फायर करटे हुए झाड़ियों में कूदकर भाग गए.
इस दौरान पुलिस ने भी तीन राउंड फायर किए लेकिन झाड़ियों में कूदे तस्करों को अंधेरे का फायदा मिला और वे मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस ने पिकअप गाड़ी को जब्त किया और थाने लेकर पहुंची, जिसमें 45 कट्टों में भरा 971 किला डोडाचूरा जप्त किया है. वहीं, बेकरिया थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः
Chanakya Niti: परिवार में आने वाले अनर्थ का आभास करा देते है ये संकेत, आप भी ध्यान से देखें
Rajasthan : विश्वेंद्र सिंह ने अशोक गहलोत को बताया राजस्थान का हाईकमान, बोले- राजस्थान में वही हैं