केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपने अल्प प्रवास पर आज उदयपुर आए. उदयपुर आए मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यहां बीएन संस्थान में शिक्षक दिवस पर आयोजित हुए सम्मान समारोह में शिरकत की है.
Trending Photos
Udaipur: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपने अल्प प्रवास पर आज उदयपुर आए. उदयपुर आए मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यहां बीएन संस्थान में शिक्षक दिवस पर आयोजित हुए सम्मान समारोह में शिरकत की है. इस दौरान प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने और दिल्ली में हाजिरी लगाने में व्यस्त है.
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भरतपुर में हुए बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या मामले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. शेखावत ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है, आमजन में भी भय का वातावरण बन रहा है. एनसीआरबी के आंकड़ों का भी जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों को देखकर शर्म महसूस होती है. वहीं उन्होंने कांग्रेस की महंगाई रैली पर भी कटाक्ष किया है.
यह भी पढ़ें - Rajasthan Weather : बाढ़ के बाद अब उबल रहा राजस्थान, मौसम विभाग के मुताबिक 8 सिंतबर के बाद बदलेंगे हालात
शेखावत ने कहा कि विपक्ष का नेता यदि आटे को भी लीटर में तोले तो उसे महंगाई पर बात करने का कोई अधिकार नहीं है. शेखावत ने कहा कि पूरी दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना की जाए तो भारत उन देशों में शुमार है, जहां महंगाई कंट्रोल में है. यही नहीं यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए शेखावत ने कहा कि यूपीए सरकार के 10 साल के कार्यकाल को देखते हुए वर्तमान में महंगाई दर बहुत कम है, जबकि यूपीए के दौरान महंगाई दर बहुत ज्यादा थी. यही नहीं मंत्री शेखावत ने दावा किया कि आने वाले राज्यों आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी एक तरफा जीत दर्ज करेगी.
बता दें कि मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उदयपुर आए और महाराणा भूपाल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. गजेंद्र सिंह शेखावत ने बीएन संस्थान के शताब्दी वर्ष के मौके पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शिरकत करते हुए कहा कि पिछले 100 सालों में बीएन संस्थान के शिक्षकों ने समाज में नींव मजबूत करने का काम किया है. शेखावत ने प्रदेशवासियों को शिक्षक दिवस की बधाई भी दी है.
उदयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
राजस्थान सरकार की विफलताओं के लिए भाजपा निकालेगी जन आशीष पदयात्रा, पुनियां होंगे शामिल
सांसद रंजीता कोली के करीबी कृपाल जघीना की गोली मार कर हत्या, डीआरयूसीसी मेम्बर थे कृपाल
झुंझुनूं: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आएंगे पैतृक गांव किठाना, अलर्ट मोड पर प्रशासन