अनूपगढ़: इंदिरा रसोई में हो रहे अवैध कार्यों को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन, दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की उठी मांग
Advertisement

अनूपगढ़: इंदिरा रसोई में हो रहे अवैध कार्यों को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन, दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की उठी मांग

Anupgarh: अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 29 में प्रशासन के द्वारा इंदिरा रसोई संचालित की जा रही है. वार्ड नंबर 29 के पार्षद मुराद खान ने आरोप लगाया है कि इंदिरा रसोई में अवैध कार्य संचालित हो रहे हैं. 

उपखंड अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

Anupgarh: अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 29 में प्रशासन के द्वारा इंदिरा रसोई संचालित की जा रही है. वार्ड नंबर 29 के पार्षद मुराद खान ने आरोप लगाया है कि इंदिरा रसोई में अवैध कार्य संचालित हो रहे हैं. 

आज अनूपगढ़ के जनप्रतिनिधियों, वार्ड पार्षदों और वार्ड नंबर 27, 28, 29 और 30 की महिलाओं और पुरुषों ने उपखंड कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि इंदिरा रसोई में हो रहे अवैध कार्यों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए. वार्ड पार्षद सहित वार्ड वासियों ने मांग की है कि वार्ड में संचालित इंदिरा रसोई को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे.

वार्ड पार्षद मुराद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि राज्य सरकार की योजना आम व्यक्तियों को सस्ता भोजन उपलब्ध करवाने के लिए इंदिरा का संचालन किया जा रहा है. राज्य सरकार की योजना का संचालन नगर पालिका द्वारा करवाया जा रहा है. वार्ड नंबर 29 में कुछ गैर जिम्मेदार लोगों के द्वारा इंदिरा रसोई का संचालन किया जा रहा है. वार्ड पार्षद मुराद खान ने बताया कि उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि इंदिरा रसोई में मांस बनाकर खाया जाता है और शराब पी जाती है. 

यह भी पढ़ें - Rajasthan Forest Guard Admit Card Download 2022: राजस्थान वनपाल और वनरक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

वार्ड पार्षद मुराद खान ने आरोप लगाया है कि इंद्रा रसोई में वेश्यावृत्ति भी की जाती है. वार्ड पार्षद मुराद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि इंदिरा रसोई को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए जिससे इंदिरा रसोई में अवैध कार्य का संचालन न हो सके और जो व्यक्ति इंद्रा रसोई में अवैध कार्य करते हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे प्रभावित वार्डों में शांति व्यवस्था बनी रहे. मुराद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन को सौंपी गए ज्ञापन में अनूपगढ़ के विभिन्न वार्डों के पार्षदों ने भी अपना समर्थन दिया है.

ज्ञापन सौंपते समय यह रहे उपस्थित
उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया को ज्ञापन सौंपते नगरपालिका के उपाध्यक्ष सतपाल मुंजाल, वार्ड पार्षद मुराद खान, वार्ड पार्षद और नेता प्रतिपक्ष दीपक गोयल, मनोनीत पार्षद सुमित सुथार, पार्षद प्रतिनिधि दीनदयाल, पूर्व पार्षद और समाजसेवी बूटा सिंह चावला, विधायक प्रतिनिधि प्रभु दयाल बावरी पार्षद सद्दाम, रणजीत कौर, सुल्ताना बेगम, जरीना बेगम, रजिया, सफी मोहम्मद, पूर्व पार्षद जालंधर सिंह, राज खान, रमीज खान, मनोहर सिंह सहित काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे.

Reporter: Kuldeep Goyal

खबरें और भी हैं...

राजस्थान सरकार ने प्रतापगढ़ के 6000 किसानों को सौंपा अफीम की खेती का लाइसेंस, 5 नवंबर तक जारी रहेगी यह प्रक्रिया

राजस्थान के 'जलियांवाला बाग' मानगढ़ धाम में पहुंचेंगे PM Modi, 3 प्रदेश के CM भी होंगे शामिल

Aaj Ka Rashifal: आज मीन की शादी के लिए आएगा रिश्ता, कर्क राशि की प्यार की तलाश होगी खत्म

Trending news