Sri GangaNagar News: राजस्थान के श्रीगंगानगर (Sri GangaNagar News) में जेल प्रहरियों का विरोध तीसरे दिन भी जारी रहा. शनिवार को पूरे प्रदेश भर में जेल प्रहरियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार किया था. स्वास्थ्य जांच में आज कई पुलिस कर्मियों के सेहद में गिरावट दर्ज की गई है.
Trending Photos
Sri GangaNagar News: श्रीगंगानगर (Sri GangaNagar News) के अनूपगढ़ के उप कारागृह में वेतन विसंगति का विरोध करते हुए जेल प्रहरी आज तीसरे दिन भी मेस का बहिष्कार करते हुए अनशन पर हैं. जेल प्रहरी अनशन पर रहकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.आज प्रशासन के निर्देशानुसार जेल प्रहरियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया. उप कारागृह में 13 जेल प्रहरियों के द्वारा वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है.
श्रीगंगानगर (Sri GangaNagar News) के अनूपगढ़ में आज स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान जेल प्रहरियों के स्वास्थ्य में गिरावट आई है. स्वास्थ्य विभाग ने जिन जल प्रहरियों के स्वास्थ्य में गिरावट आई है. उन्हें राजकीय चिकित्सालय में भर्ती होने की सलाह दी है.
उप कारागृह में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंचे रूप सिंह गिल ने बताया कि आज 10 जेल प्रहरियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है. स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान जेल प्रहरियों का रक्तचाप लेवल,शुगर,यूरिन और ऑक्सीजन लेवल की जांच की गई है.
स्वास्थ्य में आई गिरावट
स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे रूप सिंह गिल ने बताया कि आज स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान प्रहरी विवेक कुमार,मुख्य प्रहरी नानूराम,प्रहरी मोटाराम,प्रहरी ओम सिंह के स्वास्थ्य में गिरावट आई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से राजकीय चिकित्सालय में भर्ती होकर इलाज करने की सलाह दी गई है.श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में चिकित्सकों की सलाह पर जेल प्रहरियों का कहना है कि वह एक बैठक आयोजित कर निर्णय लेंगे कि जिन प्रहरियों के स्वास्थ्य में गिरावट आई है, उनका इलाज राजकीय चिकित्सालय में करवाया जाना चाहिए अथवा नहीं.
श्रीगंगानगर (Sri GangaNagar News) के अनूपगढ़ में मुख्य प्रहरी नानूराम ने बताया कि जेल प्रहरी और पुलिस जवान तथा आरएसी के जवानों का कार्य एक समान होता है, मगर सरकार की ओर से वेतन में काफी विसंगति है.उन्होंने बताया कि जेल प्रहरी का वेतन उक्त दोनों सेवाओं से कम है. प्रहरियों की मांग है कि उक्त दोनों सेवाओं के समान जेल प्रहरियों को भी वेतन दिया जाए.
वेतन विसंगति को दूर किया जाए. उन्होंने बताया कि वेतन कम होने के कारण श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में जेल प्रहरियों को काफी मानसिक और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.
रिपोर्टर- दीपक गोयल
ये भी पढ़ें- Makar Sankranti 2023 : 17 जनवरी 2023 से इन राशियों के दिन भारी, मकर संक्रांति के ये उपाय दिलाएंगे राहत