Sriganganagar: श्रीगंगानगर के विधायक राजकुमार गौड़ ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 11 एलएनपी ख्यालीवाला में अध्ययनकक्ष मय बरामदा का लोकार्पण किया. इस कक्ष के निर्माण पर स्थानीय विधायक क्षेत्र विकास योजना के तहत 5 लाख रुपए की राशि व्यय की गई.
Trending Photos
Sriganganagar: श्रीगंगानगर के विधायक राजकुमार गौड़ ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को बड़ी सौगात दी है. 11 एलएनपी ख्यालीवाला में अध्ययनकक्ष, बरामदा की बड़ी सौगात दी है. इस कक्ष के निर्माण पर स्थानीय विधायक क्षेत्रा विकास योजना के तहत 5 लाख रुपए की राशि व्यय की गई. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक गौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने विद्यालयों में आवश्यक भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाकर शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का प्रयास किया है.
राजस्थान के साथ-साथ यह जिला शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रा में आगे बढ़ा है. हिंदी माध्यम के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय भी प्रारंभ किए गए हैं. आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश भर में निरंतर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. गंगानगर में भी अनेकों विकास एवं निर्माण कार्य अभी तक करवाए गए हैं.
श्रीगंगानगर के विधायक गौड़ ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू हो गई हैं. यह जिलेवासियों का बहुत बड़ा सपना था, जो अब पूरा हो गया है. इसके साथ ही एग्रीकल्चर कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज भी मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत की देन है. उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में जितना विकास वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हुआ है, उससे आने वाले समय में गंगानगर एजुकेशन हब बनेगा.
मुख्यमंत्र चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए श्री गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत बहुत ही दयालु हैं, इसलिए जन हितैषी योजनाओं को प्रदेश में क्रियान्वित किया जा रहा है.
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार सोनी, उपप्रधानाचार्य राकेश कुमार, व्याख्याता नीरू ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर आकाशदीप सरपंच, संजय यादव, हरमीत सिंह, सरीता देवी, तोताराम, इमीचंद, नेकीराम, दुलीचंद, रणधीर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
Reporter- Kuldeep Goyal