सोमवार रात को सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के सुरपगला में आबूरोड में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल से भाग लेकर जाम्बुड़ी लौट रहे, खिलाड़ियों और ग्रामीणों पर अज्ञात बदमाश ने पथराव कर दिया.
Trending Photos
आबू रोड: सोमवार रात को सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के सुरपगला में आबूरोड में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल से भाग लेकर जाम्बुड़ी लौट रहे, खिलाड़ियों और ग्रामीणों पर अज्ञात बदमाश ने पथराव कर दिया. फिर डंडों से मारपीट की. घटना में जीप के कांच भी तोड़ दिए. घटना में बच्चों सहित करीब 15 लोग चोटिल हुए. उधर पथराव के बाद जीप में सवार लोगों में दहशत का माहौल हो गया. आनन-फानन में सभी लोग मौके से अम्बाजी की तरफ चले गए. जहां राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जाम्बुड़ी अपने गांव गए.
घटना में जाम्बुड़ी निवासी भोमाराम,नाथाराम, दिनेशकुमार, मनाराम, लक्ष्मणराम, भूराराम, मणिलाल, मुकेशकुमार लीलाराम, चंपा, शारदा, धनजी, बंका, लीला, बायका आदि चोटिल हो गए. अम्बाजी में प्राथमिक उपचार के बाद अपने अपने घर गए. पूरे मामले पर पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं. रीको थानाधिकारी सुजानाराम ने बताया की उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है. किसी भी व्यक्ति ने ना तो वारदात की सूचना दी और ना हे कोई थाने आया.
Reporter- Saket Goyal
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- हरीश चौधरी का बड़ा बयान, CM गहलोत को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चल रही अटकलें
राजस्थान का नरपिशाच आज भी खुला घूम रहा है, अब बुजुर्ग महिला को इंसाफ के लिए माली समाज करेगा आंदोलन