Sikar News : सीकर खाटू मेले और होली पर्व पर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने और आमजन को सुरक्षा देने के बाद आज सीकर पुलिस लाईन और जिले के थानों में पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने रंगों का त्यौहार होली जमकर खेली. इस दौरान अधिकारियों ने जवानों के संग मिलकर खूब गुलाल उड़ाई.
Trending Photos
Sikar News : सीकर खाटू मेले और होली पर्व पर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने और आमजन को सुरक्षा देने के बाद आज सीकर पुलिस लाईन और जिले के थानों में पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने रंगों का त्यौहार होली जमकर खेली. इस दौरान अधिकारियों ने जवानों के संग मिलकर खूब गुलाल उड़ाई.
रंग खेलते समय कोई सीनियर या जूनियर नहीं था, बस सभी में था तो सिर्फ प्रेमभाव. पुलिस लाईन में खेली गई होली भी जवानों और अधिकारियों को लम्बे समय तक याद रहे, होली को यादगार बनाने के लिए सभी डीजे की तेज धुन पर धमाल के गीतों के बीच खुद को थिरकने से नहीं रोक सके. खुद पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने भी जवानों के साथ जमकर डीजे की धुन पर थिरके और होली खेली और सभी को होली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक करण शर्मा, जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव, एडिशनल एसपी रामचंद्र मुंड, सीओ सिटी वीरेंद्र शर्मा, ग्रामीण सीओ नरेंद्र इनखिया सहित सभी थानों के थानाधिकारी सहित जिले भर के पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
#Sikar खाटू मेले और होली और घुलंडी की ड्यूटी के बाद पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों ने भी मनाई होली
पुलिस लाइन और थानों में पुलिस कर्मचारियों द्वारा मनाई गई होलीएक दूसरे के गुलाल लगाकर और गले मिलकर दी होली और घुलंडी की शुभकामनाएं
डीजे की धूल पर जमकर थिरके पुलिस के जवान pic.twitter.com/2JddcdzdTE
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 8, 2023
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 15 दिनों से खाटू श्याम जी मेला होने के कारण पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी के साथ अपनी सेवाएं दी और सफलतापूर्वक मेला संपन्न करवाया इसके बाद होली का पर्व पूरे जिले भर में मनाया गया जिसमें भी पुलिसकर्मियों ने शांति व्यवस्था बनाए रखें और अपनी जिम्मेदारी पूर्ण सेवाएं दी. पुलिस लाइन में आज पुलिस कर्मियों की होली का आयोजन किया गया है जिसमें जिले भर के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी एक दूसरे को रंग लगाकर होली का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने कहा मेरा आमजन से भी आग्रह है कि इस बार जिस तरह से शांतिपूर्ण तरीके से होली का पर्व मनाया गया उसी तरह से अन्य धार्मिक त्योहार भी शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण भाईचारे के साथ मनाएं.