Sikar News: बांध ओवरफ्लो से खेतों और घरों में आया गंदा पानी, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हाईवे पर हंगामा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2618136

Sikar News: बांध ओवरफ्लो से खेतों और घरों में आया गंदा पानी, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हाईवे पर हंगामा

Sikar News: सीकर के नानी गांव में गंदे पानी का बांध टूटने से सुंदर नगर इलाके में पानी भर गया, जिससे घरों और खेतों को नुकसान हुआ. आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया. पुलिस और नगर परिषद ने समझाइश कर रास्ता खुलवाया. स्थायी समाधान की मांग को लेकर ग्रामीण कल कलेक्टर से मिलेंगे.

Sikar News

Rajasthan News: सीकर के नानी गांव की बीहड़ में बने गंदे पानी का बांध से पानी ओवरफ्लो होने के बाद सड़को और खेतो में आ गया. बांध का गंदा पानी पास में ही स्थित सुंदर नगर इलाके में कई खेतों, और घरों के बाहर सड़क पर और मुख्य सड़क पर भर गया. मे आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सीकर से सालासर जाने वाले हाईवे को भी जाम किया. सूचना पर कोतवाली पुलिस और नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने लोगों से समझाइश करके रास्ता खुलवाया. नई सरपंच मोहन ने बताया कि अलसुबह गंदे पानी का बांध टूट गया. जिसका पानी सुंदर नगर इलाके और आसपास में स्थित करीब एक दर्जन से घरों और खेतों में चला गया. जिससे लोगों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ. सुबह तक जब प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया तो आक्रोशित होकर काफी देर तक रास्ते को जाम किया.

आक्रोशित ग्रामीण सीकर से सालासर जाने वाले हाईवे पर पेड़ टहनियां डालकर बैठ गए. सूचना मिलने पर शहर कोतवाल सुनील जांगिड़ सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने संघर्ष करके जाम को खुलवाया. नगर परिषद के भी कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर इलाके का निरीक्षण भी किया. हालांकि आज 26 जनवरी को प्रशासनिक अधिकारियों की व्यस्तता होने के चलते कल नगर परिषद के अधिकारी,नानी गांव का प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा से वार्ता करेंगे.

गौरतलब है कि शहर का गंदा पानी नई बीड़ की तरफ जाता है. यहां पर मिट्टी से कच्चे बांध बनाए गए हैं. जो आए दिन टूटते और रिसते रहते हैं और फिर पानी-खेतों में और घरों और सड़को पर भर जाता है. अक्सर यह समस्या बनी हुई है. पहले भी लोगों को काफी नुकसान हो चुका है. इसके बावजूद भी समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया. लोगो ने समस्या समधन को मांग की है कल स्थानीय लोग कलक्टर से मिलेंगे और ज्ञापन देंगे.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: थप्‍पड़कांड से चर्चा में आए SDM अम‍ित चौधरी पर गिरी गाज

Trending news