Sikar News: अग्निवीर संदीप सैनी की मौत को लेकर चल रहा धरना हुआ समाप्त, गांव तक निकाली बाइक रैली
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2617984

Sikar News: अग्निवीर संदीप सैनी की मौत को लेकर चल रहा धरना हुआ समाप्त, गांव तक निकाली बाइक रैली

Sikar News: नीमकाथाना में अग्निवीर संदीप सैनी की मृत्यु के बाद उपजे हालातों में आखिरकार समाधान निकल आया. परिजनों और प्रशासन के बीच वार्ता के बाद सहमति बनी, जिसमें बीकानेर महाजन से आए आर्मी के जवानों ने भी भूमिका निभाई. सहमति के बाद संदीप सैनी का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया और उनकी पार्थिव देह को राजकीय सम्मान के साथ जिला अस्पताल से तिरंगा यात्रा के रूप में उनके पैतृक गांव ले जाया गया.

Sikar News Zee Rajasthan

Rajasthan News: नीमकाथाना में अग्निवीर संदीप सैनी की मौत के प्रकरण के मामले में आखिरकार अस्पताल के बाहर चल रहा धरना समाप्त हो गया और बीकानेर महाजन से आर्मी के जवान आने के बाद प्रशासन के साथ परिजनों की मांगों को लेकर सहमति बनी, जिसके बाद अग्निवीर मृतक संदीप सैनी का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर पार्थिव देह के साथ जिला अस्पताल से राजकीय सम्मान के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई. जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए पैतृक गांव पहुंची, जहां राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकर अग्नि वीर संदीप सैनी को राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई. 

बता दें कि मृतक अग्निवीर संदीप सैनी 2 दिन से बटालियन में अनुपस्थित था. शनिवार सुबह उसके घर के ही पास उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया. परिजनों की मांग थी कि पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुवावजा, संदीप सैनी को शहीद का दर्जा, परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी, डीएसपी मामले की जांच करें, मामले की निष्पक्ष जांच हो, राजकीय सम्मान के साथ मृतक की अंत्येष्टि की जाए इस मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया था. मामले को लेकर परिजनों और प्रशासन के बीच कई दौर की वार्ताएं चली, लेकिन वार्ता विफल हो गई. 

बीकानेर के महाजन अभ्यास सेंटर से आर्मी के जवान आने के बाद आज परिजनों के बीच फिर से वार्ता का दौर शुरू हुआ. काफी देर चली वार्ता के बाद सेवा के जवानों की मौजूदगी में प्रशासन के साथ सकारात्मक वार्ता हुई. उसके बाद परिजन पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुए. इसके साथ ही परिजनों के साथ हुई वार्ता में संदीप सैनी के मामले की जांच डीएसपी स्तर से करवाने, इसके साथ ही राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की करवाने. वहीं, सेना के अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि परिवार को आर्थिक सहायता के लिए उच्च लेवल के अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा और जो भी पैकेज बनता है वो दिलवाने की कोशिश की जाएगी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: मदन राठौड़ का गोविंद डोटासरा के बयान पर पलटवार, बोले- राम मंदिर... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news