Sikar News : लक्ष्मणगढ़ में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्राईवेट अस्पताल के निजी चिकित्सकों की हुई बैठक, लिया ये फैसला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1624689

Sikar News : लक्ष्मणगढ़ में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्राईवेट अस्पताल के निजी चिकित्सकों की हुई बैठक, लिया ये फैसला

Sikar News : राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल को लेकर सकरार और डॉक्टर आमने-सामने हैं. पिछले कई दिन से प्रदेश के डॉक्टर बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. लक्ष्मणगढ़ में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्राईवेट अस्पताल के निजी चिकित्सकों की बैठक हुई.

Sikar News : लक्ष्मणगढ़ में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्राईवेट अस्पताल के निजी चिकित्सकों की हुई बैठक, लिया ये फैसला

Sikar News : सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ के निजी चिकित्सकों ने राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में शहर के पारीक चिकित्सालय में बैठक का आयोजिन किया. इस दौरान बैठक में राइट टू हेल्थ बिल का लगातार विरोध जारी रखने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है. राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल को लेकर सकरार और डॉक्टर आमने-सामने हैं. पिछले कई दिन से प्रदेश के डॉक्टर बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.

नगर के वरिष्ठ निजी चिकित्सक डॉ पशुपति जोशी की अध्यक्षता में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में बैठक आयोजित हुई. बैठक में उपस्थित निजी चिकित्सकों ने राइट टू हेल्थ बिल लागू होने के बाद निजी चिकित्सकों व अस्पतालों की होने वाली हालात के बारे में विचार विमर्श करते हुए बताया कि राइट टू हेल्थ बिल के बाद निजी अस्पताल बंद हो जाएंगे. जिसमें आम रोगी को परेशानी का सामना करना पडेगा.

वही सीकर के पूर्व सीएमएचओ व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रतन मोदी ने बताया कि सरकार द्वारा लाए गये राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी अस्पतालों के चिकित्सक कार्य बंद कर बिल का विरोध कर रहे है. जिसके कारण निजी अस्पताल बंद होने के कंगार पर है. जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. मोदी ने बताया कि राइट टू हेल्थ बिल को लेकर निजी चिकित्सकों ने विरोध जारी रखने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है.

इस दौरान बैठक में सीकर के पूर्व सीएमएचओ डॉ रतनमोदी, लक्ष्मणगढ जोशी नर्सिंग होम के डॉ पशुपति जोशी, जिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉ अटल भास्कर, डॉ छोटेलाल गढ़वाल, डॉ अमित कुमार, राजकीय चिकित्सालय के पूर्व प्रभारी डॉ मदन जाखड़, डॉ जगदीश भडिया, डॉ प्रकाश मुंदडा, रघुनाथ चिकित्सालय के डॉ ऐयर, डॉ रामोतार मोदी, डॉ प्रवीण खिरवेवाला, डॉ अभिषेक पारीक, डॉ बिमला मुंदडा, डॉ कविता भास्कर व डॉ मेहा पारीक सहित शहर के अनेक निजी चिकित्सक मौजूद थे.

Trending news