Sikar News: बाबा श्याम के मंदिर में 19 घंटे का अनुष्ठान, भक्तों को दर्शनों के लिए करना होगा इंतजार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2546272

Sikar News: बाबा श्याम के मंदिर में 19 घंटे का अनुष्ठान, भक्तों को दर्शनों के लिए करना होगा इंतजार

सीकर जिले के खाटूश्यामजी के विश्व प्रसिद्ध श्री श्याम मंदिर के पट बाबा श्याम की विशेष सेवा पूजा और तिलक श्रृंगार के चलते श्याम दरबार के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ बंद रहेंगे.6 दिसंबर शाम 5 बजे बाबा का तिलक और सेवा-पूजा के बाद श्याम मंदिर के पट भक्तों के दर्शनार्थ खुलेंगे.

Sikar News: बाबा श्याम के मंदिर में 19 घंटे का अनुष्ठान, भक्तों को दर्शनों के लिए करना होगा इंतजार

Sikar News: सीकर जिले के खाटूश्यामजी के विश्व प्रसिद्ध श्री श्याम मंदिर के पट बाबा श्याम की विशेष सेवा पूजा और तिलक श्रृंगार के चलते श्याम दरबार के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ बंद रहेंगे.6 दिसंबर शाम 5 बजे बाबा का तिलक और सेवा-पूजा के बाद श्याम मंदिर के पट भक्तों के दर्शनार्थ खुलेंगे. श्रद्धालुओं को बाबा के दीदार के लिये करीब 19 घंटे इंतजार करना पडेगा.

ये भी पढ़ें- Pratapgarh News: राहगीरों पर हमला करने वाली गैंग का खुलासा, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा 

श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 6 दिसंबर को बाबा श्याम की विशेष सेवा-पूजा तिलक श्रृंगार और महाआरती की जायेगी.इसलिए 5 दिसंबर की रात्रि 9:30 बजे बाबा के दरबार के पट बंद कर दिये जायेंगे.वही 6 दिसंबर को पूरे दिन श्रीश्याम मंदिर के पट बंद होने के उपरांत शाम 5 बजे महा आरती के बाद भक्तों के दर्शनों के लिये पट खुलेंगे.

ये भी पढ़ें- Bewar News: दिनभर साथ घूमे-फिरे और खाया पीया, शाम होते-होते कुएं में कूदकर दे दी जान, पढ़ें प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत 

इसके लिये मंत्री चौहान ने मंदिर के पट खुलने के उपरांत बाबा के दरबार में दर्शनों के लिये आने की अपील की है.गौरतलब है कि हर अमावस्या के बाद विशेष पर्वों पर बाबा श्याम का तिलक सेवा-पूजा की जाती है.इस दौरान बाबा श्याम के मंदिर के कपाट बंद रहते हैं.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news