Sikar news: मांगें ना मानीं तो जयपुर के शहीद स्मारक पर प्रदर्शन करेंगे- जिलाध्यक्ष
Advertisement

Sikar news: मांगें ना मानीं तो जयपुर के शहीद स्मारक पर प्रदर्शन करेंगे- जिलाध्यक्ष

8 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम विकास अधिकारियों का पिछले 6 दिनों से धरना जारी है. जिलाध्यक्ष महादेव सिंह काजला ने कहा कि मांग नहीं मानी गईं तो 11 सितंबर को जयपुर के शहीद स्मारक धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे.

Sikar news: मांगें ना मानीं तो जयपुर के शहीद स्मारक पर प्रदर्शन करेंगे- जिलाध्यक्ष

Sikar: ग्राम विकास अधिकारियों का 8 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 6 दिनों से धरना जारी है. 8 सूत्री मांगों को लेकर 10 दिन तक धरना चलेगा, उसके बाद जयपुर में प्रदर्शन किया जाएगा. जब तक मांग पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, पूर्व में हुए समझौते को लागू नहीं करने से ग्राम विकास अधिकारियों का आक्रोश बढता जा रहा है.

यह भी पढ़ें- भाई के साले ने महिला की अश्लील फोटो इंस्टाग्राम में डाली, बोला- मेरे थे अवैध संबंध

विरोधस्वरूप काले कपड़े पहनकर धरना स्थल पर जमकर नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष महादेव सिंह काजला ने बताया कि पाचवें और छठे वेतन आयोग की वेतन विसंगति दूर कर ग्रेड पे 3600 करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. 10 सितंबर तक उनका प्रदर्शन हर जिला मुख्यालय पर जारी रहेगा. अगर उनकी मांग नहीं मानी गईं तो 11 सितंबर को जयपुर के शहीद स्मारक पर बडी संख्या में एकत्रित होंगे और वहां पर धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे.

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

 

 

Trending news