Sikar News: एबीवीपी ने आर्ट्स कॉलेज में किया प्रदर्शन, पार्किंग नहीं देने पर आंदोलन की चेतावनी दी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2562273

Sikar News: एबीवीपी ने आर्ट्स कॉलेज में किया प्रदर्शन, पार्किंग नहीं देने पर आंदोलन की चेतावनी दी

Sikar News: सीकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्रों ने राजकीय कला महाविद्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

Sikar News: एबीवीपी ने आर्ट्स कॉलेज में किया प्रदर्शन, पार्किंग नहीं देने पर आंदोलन की चेतावनी दी
Sikar News: सीकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्रों ने राजकीय कला महाविद्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.  प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. एबीवीपी के इकाई उपाध्यक्ष कान सिंह व राजवीर ने बताया कि स्टूडेंट्स को कैंपस में बाइक व गाड़ियां लेकर अंदर नहीं जाने दिया जा रहा.
 
एडमिनिस्ट्रेशन पर इसके लिए मना करने का आरोप लगाया. जबकि पार्किंग के लिए स्टूडेंट से फीस वसूल की जाती है और स्टूडेंट के पैसों से ही पार्किंग बनी हुई है. स्टूडेंट्स ने हल्ला बोल प्रदर्शन के बाद कॉलेज में अपने व्हीकल पार्क किए।नगर शहर मंत्री कृष्ण सेवदा ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत यूनिवर्सिटी द्वारा प्रथम सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को मेजर और माइनर विषय दिए गए हैं.
 
यूनिवर्सिटी में कार्यशाला का आयोजन किया जाना अति आवश्यक है. इस मौके पर छात्र नेता सत्येंद्र योगी, अंकित कालवत, पंकज मातव, दिनेश काजला, दौलत सिंह, अनुराग, दक्ष सैनी सहित अनेक स्टूडेंट्स व एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Trending news