सीकर में फार्मासिस्ट का धरना, प्रदेश स्तर पर बन रहा बड़ा प्लान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1860067

सीकर में फार्मासिस्ट का धरना, प्रदेश स्तर पर बन रहा बड़ा प्लान

Rajasthan News: राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत की ओर से सीकर के राजकीय श्री कल्याण अस्पताल परिसर में आज फार्मासिस्टों का छठे दिन भी धरना प्रदर्शन व गेट मीटिंग जारी रही.

 

सीकर में फार्मासिस्ट का धरना, प्रदेश स्तर पर बन रहा बड़ा प्लान

Rajasthan News: सीकर में फार्मासिस्ट का धरना, प्रदेश स्तर पर बन रहा बड़ा प्लान.धरने पर आज आज श्री कल्याण अस्पताल,पिपराली ब्लॉक व औषधि भंडार के फार्मासिस्ट कर्मियों ने वेतन भत्ते व अन्य वेतन विसंगतियां दूर करने सहित अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक गेट मीटिंग का आयोजन किया. इसके बाद सुबह 10 बजे से क्रमिक धरना प्रदर्शन शुरू किया जो शाम 4 बजे तक चलेगा.

पिपराली ब्लॉक के फार्मासिस्ट सुरेश भार्गव ने बताया कि वेतन विसंगतियां दूर करने,वेतन भत्ते देने,नए फार्मासिस्ट कॉलेज खोलने एवं नए फार्मासिस्टों की भर्ती व पदोन्नति करने सहित मांगों को लेकर पिछले 11 वर्षों से संघर्षरत है.लेकिन सरकार हमारी मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही है.जिसके चलते फार्मासिस्टों की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.

आगामी 8 सितंबर को जयपुर में बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद भी अगर सरकार फार्मासिस्टों की मांगे नहीं मानती है, तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा.धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में श्री कल्याण अस्पताल,पिपराली ब्लॉक व औषधि भंडारण के फार्मासिस्ट मौजूद रहे.

फार्मासिस्ट की यह सात सूत्री मांगे

1. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में समकक्ष नर्सिंग संवर्ग के सम्मान विभिन्न प्रकार के भत्ते दिए जाए
2. 11 वर्षों से लंबित फार्मासिस्ट संवर्ग की वेतन विसंगतियां को दूर कर ग्रेड पे में भी सुधार किया जाए
3. फार्मासिस्ट एवं फार्मासिस्ट ग्रेड फर्स्ट का पद नाम परिवर्तन किया जाए
4. वर्ष 2021-22 की स्थिति में फार्मासिस्ट ग्रेड फर्स्ट के 817 पदों पर कार्मिकों की पदोन्नति कर पदस्थापन किया जाए
5. सीनियर फार्मेसी ऑफिसर एवं अधीक्षक फार्मासिस्ट के पद को राजपत्रित किया जाए
6. प्रदेश के सभी सरकारी दवा वितरण केंद्रों पर फार्मासिस्ट हेल्पर तथा मशीन विद मैन की नियुक्ति हो
7. ऑफलाइन रिकॉर्ड बंद कर केवल ऑनलाइन रिकॉर्ड संधारण के आदेश जारी किया जाए

ये भी पढ़ें- खड़गे की दो टूक- राजस्थान में अभी गहलोत ही कप्तान, BJP और परिवारवाद पर ये बोल गए कांग्रेस अध्यक्ष

 

Trending news