नीमकाथाना में वकीलों ने किया पैन डाऊन, नारेबाजी कर जताया विरोध
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1214525

नीमकाथाना में वकीलों ने किया पैन डाऊन, नारेबाजी कर जताया विरोध

सीकर जिले के नीम का थाना में भी खंडेला में अधिवक्ता हंसराज मावलिया द्वारा आत्मदाह का मामला अब तूल पकड़ने लगा है.

वकीलों नारेबाजी कर जताया विरोध

Sikar: सीकर जिले के नीम का थाना में भी खंडेला में अधिवक्ता हंसराज मावलिया द्वारा आत्मदाह का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. मामले में नीम का थाना अभिभाषक संघ द्वारा आज अधिवक्ता हंसराज मावलिया के आत्मदाह के मामले में पैन डाऊन कर कार्य स्थगन किया गया, इसके साथ ही न्यायालय परिसर में नारेबाजी कर विरोध भी जताया.  अभिभाषक संघ ने खंडेला उपखंड अधिकारी और खंडेला थाना अधिकारी को गिरफ्तार करने एवं न्यायालय में भ्रष्टाचार को खत्म करने की मांग की हैं. 

अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट सत्यनारायण यादव ने कहा कि खंडेला में अधिवक्ता हंसराज मावलिया के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है, उस से आहत होकर उन्होंने आत्मदाह किया, जिसके कारण नीमकाथाना अधिवक्ता संघ कि ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया, इसके साथ ही पेन डाउन कार्य स्थगन भी किया गया. संघ ने खंडेला उपखंड अधिकारी एवं खंडेला थाना अधिकारी पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही की मांग की है, उन्होंने कहा कि जब तक खंडेला उपखंड अधिकारी एवं खंडेला थाना अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की जाती,तब तक आंदोलन जारी रहेगा.  इस दौरान शम्भूदयाल अग्रवाल, सत्यनारायण सैनी. देवेन्द्र चोधरी, रामअवतार लाम्बा, रामसिंह गुर्जर, होशियार सिंह बङसरा, पंकज सैनी. बलबीर जाखङ दर्शन सैनी सहित सभी अधिवक्ता मौजूद रहें।

गौरतलब है कि गुरुवार को वकील हंसराज मावलिया ने अपने सुसाइड नोट में एसडीएम के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए आत्मदाह कर लिया था, वहीं बाद में इलाज के दौरान अधिवक्ता की मौत हो गई थी. जिसे लेकर प्रदेशभर के वकीलों में आक्रोश है. इससे पहले  जयपुर हाइकोर्ट के वकीलों ने कार्यस्थगन किया और बनीपार्क स्थित कोर्ट के बाहर की मुख्य रोड को भी जाम कर दिया था.

यह भी पढ़ें - राजस्थान हाई कोर्ट सहित अधीनस्थ अदालतों के वकील नहीं हुए न्यायिक कार्यों में शामिल, रोड किया जाम

 

Trending news