राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के कुंडेरा कस्बे में राज्य स्तरीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कुंडेरा के धुलंडी मैदान में आयोजित कुश्ती दंगल कार्यक्रम को देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में जमकर भीड़ उमड़ी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सुनील बिश्नोई तथा अध्यक्षता पूर्व विधायक मोतीलाल मीणा ने की.
Trending Photos
Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर जिले के कुंडेरा कस्बे में राज्य स्तरीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कुंडेरा के धुलंडी मैदान में आयोजित कुश्ती दंगल कार्यक्रम को देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में जमकर भीड़ उमड़ी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सुनील बिश्नोई तथा अध्यक्षता पूर्व विधायक मोतीलाल मीणा ने की.
प्रतियोगिता में प्रथम तथा द्वितीय कुश्ती बराबर रही. प्रथम कुश्ती में तौफीक पहलवान अलवर के एवं नरेंद्र पहलवान भरतपुर के मध्य लड़ी गई, जिसमें दोनों पहलवान बराबर रहे. द्वितीय कुश्ती भूरा पहलवान भरतपुर और मांगीलाल पहलवान कोटा के बीच लड़ाई गई, जो भी पूरी तरह से बराबर रही. बराबर रहे पहलवानों को इनाम का आधा पुरस्कार अदा किया गया.
यह भी पढे़ं- स्नैपचैट से मंगवाया नाबालिग का न्यूड वीडियो, फिर बोला- मेरे साथ सो जा, नहीं तो वायरल कर दूंगा
कुश्ती दंगल में दूर-दराज से आए पहलवानों ने भाग लिया, जिसमें 2100 की पांच कुश्ती, ₹3100 की 3 कुश्ती, 1100 रुपये की पांच तथा 1500 रुपये की पांच ₹500 की 5 कुश्ती हुई. प्रथम विजेता को ₹21,000 द्वितीय विजेता को ₹15000 तथा तृतीय विजेता को ₹11000 का पुरस्कार प्रदान किया गया.
आयोजन प्रमुख पूर्व विधायक मोतीलाल मीणा ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह वैचारिक मंच के तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें नेपाल सहित दूर-दराज के पहलवानों को भी आमंत्रित किया गया. काफी संख्या में दूर-दराज के पहलवानों ने भाग लिया.
यह भी पढे़ं- लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने की खौफनाक सजा, युवक को पिलाया पेशाब, गर्म चिमटे से जलाया
कार्यक्रम में कुंडेरा थाना इंचार्ज रामवीर सिंह, सवाई माधोपुर प्रधान निरमा मीणा, शेर सिंह, सरपंच बाडोलास, मुरारी लाल मीणा, अजनोटी बहादुर सिंह मीणा एडवोकेट तथा मानसिंह मीणा एडवोकेट कमल मीणा पूर्व चेयरमैन भूमि विकास बैंक आदि मौजूद रहे.
Reporter- Arvind Singh