बामनवास: लुका-छिपी के बाद, जमकर बरसे बदरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1273635

बामनवास: लुका-छिपी के बाद, जमकर बरसे बदरा

सवाईमाधोपुर की बामनवास विधानसभा के बौंली में हफ्तेभर से जारी बारिश की लुका-छिपी के बाद आखिरकार मेघ मेहरबान हुए.

जमकर बरसे बदरा

Sawai-madhopur: सवाईमाधोपुर की बामनवास विधानसभा के बौंली में हफ्तेभर से जारी बारिश की लुका-छिपी के बाद आखिरकार मेघ मेहरबान हुए. उपखंड मुख्यालय बौंली पर आज 1 घंटे में ही 35 एमएम बारिश दर्ज की गई. तेज बारिश के चलते मुख्य बाजार की सड़कें दरिया बन गई.

यह भी पढ़ें- Video: फिल्म शोले का गाना गाकर गायों को छेड़ रहा था लड़का, फिर जो हुआ, नानी याद आ गई

कार्यालय सूत्रों के मुताबिक 1 जून से अब तक 297 एमएम बारिश बौंली तहसील कार्यालय पर दर्ज की जा चुकी है. अच्छी बारिश के चलते अब जलाशयों में भी पानी की आवक शुरू हो गई है. वहीं फसलों को जीवनदान मिला है, जिससे किसानों के चहरे पर खुशी नजर आरही है. गौरतलब है की उम्मीद के मुताबिक बारिश ना होने से क्षेत्र के जलाशयों में अभी तक पर्याप्त पानी की आवक नहीं हुई है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक आगामी कुछ समय में तेज बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है. अच्छी बारिश के बाद क्षेत्र में मौसम सुहावना हो गया और स्थानीय लोगों को गर्मी व उमस से निजात मिली. प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिलती दिखाई दे रही है. 

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढे़ं- सावन में महादेव की पूजा के महाउपाय, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न, मिलेगी तरक्की ही तरक्की

यह भी पढे़ं- पैसा, नौकरी और परिवार की सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर, हर रोज अपनाएं ये आसान से उपाय

Reporter- Arvind Singh 

Trending news