Rajsamand: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. CP जोशी ने वेदांता स्टेडियम में किया विकास कार्यों लोकार्पण और शिलान्यास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1800630

Rajsamand: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. CP जोशी ने वेदांता स्टेडियम में किया विकास कार्यों लोकार्पण और शिलान्यास

Rajsamand News: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने एक ही दिन में जिले को विभिन्न सौगातें दे दी. बता दें कि सुबह से शाम तक वे क्षेत्र के दौरे पर रहे और जगह-जगह लोकार्पण-शिलान्यास किए.

 

Rajsamand: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. CP जोशी ने वेदांता स्टेडियम में किया विकास कार्यों लोकार्पण और शिलान्यास

Rajsamand: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने एक ही दिन में जिले को विभिन्न सौगातें दे दी. बता दें कि सुबह से शाम तक वे क्षेत्र के दौरे पर रहे और जगह-जगह लोकार्पण-शिलान्यास किए. इस दौरान मंत्री उदयलाल आंजना, मंत्री राजेंद्र यादव, मंत्री लालचंद कटारिया, विधायक गोपाल मीना सहित कई गणमान्य उनके साथ मौजूद रहे. दिनभर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी ने राजकीय महाविद्यालय रेलमगरा का लोकार्पण किया. राजस्थान युवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शिरकत की. वेदांता स्टेडियम रेलमगरा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. नाथद्वारा में राजकीय बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय का लोकार्पण किया तथा श्रीनाथ पुलिस थाने एवं राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा का शिलान्यास किया. 

अंत में सेठ मथुरादास बिनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साइंस ब्लॉक का शिलान्यास किया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी रेलमगरा पहुंचे और यहाँ नवीन राजकीय महाविद्यालय का लोकार्पण किया जिससे अब यहाँ के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु दूर नहीं जाना पड़ेगा और वे अपने ही क्षेत्र में रह कर पढ़ाई जारी रख सकेंगे. इससे विशेष तौर पर बालिकाओं को लाभ मिलेगा. कॉलेज ड्रॉप आउट में भी कमी आएगी. इस अवसर डॉ जोशी ने विशाल जन सभा को भी संबोधित किया और जिले के निवासियों को अधिक से अधिक शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहीर की. 

उन्होंने जनता की मांग पर महाविद्यालय में सीट बढ़ाने हेतु उच्च शिक्षा मंत्री से आग्रह किया और उन्होंने भी मांग को स्वीकार करते हुए सीट बढ़ाने की घोषणा की जिससे यहां मौजूद विद्यार्थियों के हर्ष का पारावार न रहा. डॉ जोशी ने सेठ मथुरादास बिनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साइंस ब्लॉक का भी शिलान्यास किया. यहां 5.51 करोड़ रूप की लागत से 65 हजार वर्ग फीट में साइंस ब्लॉक बनाया जाएगा जिससे अब यहां के विद्यार्थी विज्ञान की पढ़ाई नवीन तकनीक के साथ कर सकेंगे. 60 वर्ष पहले कॉलेज बनने के बाद पहली बार यहां साइंस विंग बनेगी. 

विद्यार्थी उत्कृष्टता से करेंगे अध्ययन 

साइंस ब्लॉक में विद्यार्थी विज्ञान के सभी विषयों में उत्कृष्टता के साथ अध्ययन कर सकेंगे. डॉ जोशी ने महत्वपूर्ण सौगात देते हुए नाथद्वारा में राजकीय बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय का लोकार्पण किया. बीजो की नगरी नाथद्वारा में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण राशि रूपये 5 करोड़ की राशि से करवाया गया. नाथद्वारा में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण कार्य 1 जनवरी 2022 से प्रारम्भ होकर दिनांक 31 मार्च 2023 को पूर्ण हुआ. इस पशुचिकित्सालय के उद्घाटन के साथ ही जिले की नाथद्वारा, खमनोर, देलवाड़ा, रेलमगरा, राजसमंद, कुम्भलगढ़ एवं उदयपुर जिले की मावली तहसील की 90 ग्राम पंचायतों के लगभग 40 हजार से अधिक पशुपालकों को उनके अनुमानित दो लाख पशुओं के लिए बेहतर पशुचिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी. 

यह भी पढ़ें....

नसरुल्‍ला का दावा...अगर अंजू इंडिया से नहीं लौटी तो बनेगा पाकिस्तानी "तारा सिंह"

साथ ही इस पशुचिकित्सालय के सामने स्थित मंदिर की गौशाला के बीमार पशुओं को भी इस पशु चिकित्सालय से चिकित्सा लाभ लाभ प्राप्त हो सकेगा. पशु चिकित्सालय में पशुओं के लिए मेडिसिन, प्रजनन एवं सर्जिकल अनुभाग होंगे. साथ ही यहाँ एक्स-रे, सोनोग्राफी, ऑपरेशन थियेटर आदि की 24 घंटे सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. इस पशु चिकित्सालय के परिसर में ही पशुपालक प्रशिक्षण संस्थान, नाथद्वारा का भी निमार्ण करवाया जा रहा है. इसके लिये राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 में घोषणा की गई थी इसका निर्माण कार्य प्रगति पर है इस संस्थान में संभाग और अन्य जिलों के पशुपालकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा ताकि वे वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन का कार्य कर सके तथा अपनी आर्थिक स्थिति को और मजबूत कर सके.

Trending news