मुख्य सचिव उषा शर्मा पहुंची राजसमंद, बच्चों के साथ देखा मोटू-पतलू कार्टून
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1336547

मुख्य सचिव उषा शर्मा पहुंची राजसमंद, बच्चों के साथ देखा मोटू-पतलू कार्टून

राजसमंद दौरे के दौरान मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सर्वप्रथम फियावड़ी ग्राम की उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंची, जहां पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका स्वागत और अगवानी की, तो वहीं मुख्य सचिव ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के बॉलीबॉल मैच का अवलोकन किया. 

मुख्य सचिव उषा शर्मा पहुंची राजसमंद, बच्चों के साथ देखा मोटू-पतलू कार्टून

Rajsamand: राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा राजसमंद दौरे पर रहीं. राजसमंद दौरे के दौरान मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सर्वप्रथम फियावड़ी ग्राम की उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंची, जहां पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका स्वागत और अगवानी की, तो वहीं मुख्य सचिव ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के बॉलीबॉल मैच का अवलोकन किया. इस दौरान संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला प्रमुख रतनी देवी, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, सीईओ उत्साह चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह, विकास अधिकारी नीता पारीक, खेल अधिकारी चांद खां व स्कूल के स्टाफ, बच्चे और ग्रमीणजन मौजूद रहे. 

कलेक्टर सक्सेना के नवाचार की तारीफ
इसके पश्चात मुख्य सचिव उषा शर्मा ने राजसमंद के कुंवारिया के ग्राम में कृषक के यहां उन्नत खेती में मिर्च उत्पादन का अवलोकन किया और कलेक्टर नीलाभ सक्सेना के यह नवाचार की तारीफ की और उन्होंने किसानों से बात की. आर्थिक लाभ के बारे में जानकारी लेकर उन्हें इससे आय में वृद्धि के लिए कहा. इसके साथ ही उन्होंने खेती के तौर तरीकों आने के बारे में जानकारी ली. इस अवसर पर जिले के सभी आला अधिकारियों के साथ कृषि विभाग के उपनिदेशक केसी मेघवंशी हॉर्टिकल्चर के सहायक निदेशक नरेंद्र सिंह, कृषि विभाग के सहायक निदेशक संतोष दूरिया, किसान और ग्रामीणजन उपस्थित रहे. 

आरके हॉस्पिटल का किया निरीक्षण
उन्नत खेती में मिर्च उत्पादन का अवलोकन करने के बाद मुख्य सचिव उषा शर्मा राजसमंद जिले के सरकारी हॉस्पिटल आके हॉस्पिटल पहुंचीं, जहां पर उन्होंने एक एक वार्ड का निरीक्षण किया और वार्ड में भर्ती मरीजों की तबीयत के बारे में जानकारी ली, तो वहीं इस दौरान लैब, प्रसूता वार्ड सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और पीएमओ ललित पुरोहित, सीएमएचओ प्रकाश चंद्र शर्मा सहित हॉस्पिटल का स्टाफ भी मौजूद रहा. 

मुख्य सचिव ने की सर्किट हाउस की व्यस्थाओं तारीफ
बता दें कि आके हॉस्पिटल के निरीक्षण से पहले मुख्य सचिव उषा शर्मा ने राजसमंद सर्किट हाउस की व्यवस्थाओं को देखते हुए वहां पर नाश्ता किया तो वहीं स्टाफ से भी चर्चा की. स्टाफ का व्यवहार और खाने की गुणवत्ता को लेकर सर्किट हाउस के मैनेजर व स्टाफ की तारीफ की. बता दें कि सर्किट हादस के निरीक्षण के दौरान वहां की सफाई व्यवस्था काफी पसंद आई. 

बच्चों के रंग में रंगीं मुख्य सचिव, बच्चों के साथ देखा कार्टून 
राजसमंद दौरे के दौरान मुख्य सचिव उषा शर्मा ने बालिका छात्रावास का भी निरीक्षण किया. इस दौरान सीएस उषा शर्मा बच्चों के रंग में रंगीं नजर आई और बच्चों की खुशी के लिए सभी बच्चों से पूछा कौनसा कार्टून देखते हो, वहां पर मौजूद सभी बच्चों ने मोटू पतलू कार्टून देखने की एक साथ बात कही. 

यह भी पढ़ेंः Karauli: छात्रा को डांटा तो परिजनों ने महिला टीचर को दी कपड़े फाड़ने की धमकी, भागकर बचाई जान

इस पर सीएस उषा शर्मा के निर्देश पर वहां मौजूद टीचर ने टीवी पर मोटू-पतलू कार्टून चलाया और बच्चों के साथ कार्टून देखा, तो वहीं इस दौरान मुख्य सचिव उषा शर्मा को देख छात्रावास के बच्चे काफी प्रसन्न नजर आए. जानकार सूत्रों के अनुसार, पढ़ाई और अन्य सुविधाओं को लेकर संभागीय आयुक्त को मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि यहां पर बच्चों को जो सुविधाएं दी जा सकती है, वह रिपोर्ट जल्द से जल्द पेश करें. 

प्रभु श्रीनाथजी की झांकी के किए दर्शन
निरीक्षण के बाद मुख्य सचिव उषा शर्मा राजसमंद से नाथद्वारा पहुंची, जहां पर उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी के भोग आरती झांकी के दर्शन किए तो वहीं इस दौरान मुख्य सचिव का मंदिर परंपरा के अनुसार समाधान किया गया. इसके पश्चात उन्होंने इंदिरा रसोई का अवलोकन किया और फिर विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा का अवलोकन किया. 

Reporter- Devendra Sharma

राजसमंद​ की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

कश्मीर की कली महरीन काजी पर खूब फबा ब्लैक कलर, साड़ी में दिखी गजब, फैंस बोले- आसमान से उतरी एक परी

IAS अतहर आमिर खान के बर्थडे पर उनकी बेगम महरीन ने किया विश, लिखा- शादी के लिए नहीं होता इंतजार

 

Trending news