Rajasthan Election 2023: विधानसभा आम चुनाव-2023 के अन्तर्गत छोटीसादड़ी के ग्राम पीथलवडी कलां, साटोला व करजू के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा बूथ लेवल अधिकारियों से सक्षम एप एसी-विजिल एप व वोटर हैल्पलाईन एप के बारे में जानकारी ली.
Trending Photos
Rajasthan Election 2023: विधानसभा आम चुनाव-2023 के अन्तर्गत मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के निरीक्षण के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर चित्तौडगढ़ व जिला निर्वाचन अधिकारी व बांसवाड़ा जिला कलेक्टर तथा प्रतापगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार कई जगह पहुंच जायजा लिया.
छोटीसादड़ी के ग्राम पीथलवडी कलां, साटोला व करजू के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा बूथ लेवल अधिकारियों से सक्षम एप एसी-विजिल एप व वोटर हैल्पलाईन एप के बारे में जानकारी ली.
वहीं पीपलखूंट क्षेत्र में भी बांसवाड़ा जिला कलेक्टर के साथ प्रतापगढ़ एसपी ने मतदान केदो का निरीक्षण किया. मतदाताओं को इन एप्स के अधिकाधिक उपयोग के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के संबंध में जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- C-VIGIL APP: सी-विजिल एप पर शिकायत की बजाय अपनी फोटो अपलोड कर रहे, 200 में से 180 शिकायतें निकली फर्जी
नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की अंतिम दिनांक से 10 दिन पूर्व तक मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी. ग्राम पीथलवडी कलां व साटोला के मतदान केन्द्रों में मतदाता चिन्हित है, ग्राम करजू क्रिटिकल श्रेणी का मतदान केन्द्र है.
Reporter- Hitesh Upadhyay