प्रतापगढ़: कार से अवैध रूप से शराब परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 21 कार्टन देसी और अंग्रेजी शराब बरामद किए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है.
Trending Photos
प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ आगामी विधानसभ चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुए पुलिस की ओर से अभियान शुरू कर दिया गया है. इसके तहत नाकाबंदी की जा रही है. इसके तहत पीपलखूंट पुलिस ने शनिवार रात को नाकाबंदी के दौरान माही पुलिया पर कार्रवाई की. इस दौरान एक कार से देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की.
नाकाबंदी तोड़ने का प्रयास
एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इससे पहले आरोपी ने नाकाबंदी तोड़ने का प्रयास भी किया. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. थाना प्रभारी जीतराम ने बताया कि अवैध शराब तस्करी की धरपकड़ अभियान के तहत एएसआई गौतमलाल मय जाब्ता माही पुलिया पर नाकाबंदी कर रहे थे. इस दौरान प्रतापगढ़ की तरफ से एक कार आती दिखी. इसे रोकने का इशारा किया. लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी और नाकाबन्दी तोड़कर भागने का प्रयास किया.
जिस पर कार बैरीकेट्स से टकराकर रोड के किनारे बनी लोहे की दीवार से टकराकर बंद हो गई. कार में से दोनों साइड से दो लोग भागने लगे. जिस पर पुलिस ने पीछा किया और एक को पकड़ लिया. जबकि एक अन्य अंधेरे में भाग गया. कार चालक की पहचान राजू पुत्र राधेश्याम कलाल निवासी फतेहगढ़ थाना कोटड़ी जिला भीलवाड़ा हुई. जबकि फरार व्यक्ति का नाम शिवराज उर्फ शिवा पुत्र सीताराम निवासी कामाखेड़ा कच्ची बस्ती भीलवाड़ा होना बताया. कार की तलाशी ली गई. इसमें कुल 21 कार्टन देसी शराब के पाए गए. पुलिस ने आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया. आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जबकि अन्य की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़िए-
हर महीने के पहले सोमवार को करें बस ये सा काम, होगी धनवर्षा!
बेडरूम में गलती से ये भी ना रखें ये चीजें, क्लेश तो होगा ही पैसा भी हाथ से जाएगा
जानिए,क्या होती है सियार सिंगी, कैसे मिलेगी और कर देगी मालामाल
मनी प्लांट से भी ज्यादा चमत्कारी है ये पौधा,पैसौं को करेगा मल्टीप्लाई यानी गुणा