Collector of farmers : किसी सभा या आयोजन में नेताजी जिंदाबाद के नारे तो आपने खूब सुने होंगे, लेकिन किसी कलेक्टर के लिए ऐसे नारे अगर लगे तो इससे आप क्या समझेंगे. प्रतापगढ़ जिले में इन दिनों कलेक्टर सौरभ स्वामी के काम से प्रभावित हो कर कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है.
Trending Photos
Collector of farmers: कहते हैं कि काम बोलता है, ऐसा ही कुछ है प्रतापगढ़ के कलेक्टर सौरभ स्वामी के साथ, सौरभ स्वामी शिक्षा और स्वास्थ्य की बात हो या किसानों की, सब की समस्या को सुनकर उसके समाधान तक पंहुचने के बाद ही चैन लेते हैं. प्रतापगढ़ जिले में पिछले दिनों हुई बरसात के बाद किसानों की लगभग सभी फसले बर्बाद हो चुकी है. ऐसे में बीमा कंपनियों की लापरवाही सामने आने पर प्रतापगढ़ कलेक्टर सौरभ स्वामी ने किसानों के खेतों में पंहुच कर बीमा कंपनियों के गड़बड़ झाले को पकड़ा और उसे समय पर दुरस्त करवाया है.
बीमा कंपनी द्वारा किसानों की ख़राब फसल को कम बता कर क्लेम देने में गड़बड़ी की जा रही थी. जिसका कलेक्टर ने समाधान करवाया था. इसके बाद दो दिन बाद फिर जब जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी बीमा कम्पनी के अधिकारियों के साथ किसानों के बीच पंहुचे तो किसानों ने कलेक्टर स्वामी के नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए. किसानों के बीच से सिर्फ एक ही आवाज उठ रही थी 'हमारा कलेक्टर कैसे हो सौरभ स्वामी जैसे हो'
सालों से किसानों की फसलों के खराब होने के बाद उन्हें सही क्लेम नहीं मिल पा रहा था, लेकिन कलेक्टर सौरभ स्वामी के प्रयास ने किसानों को अपनी ख़राब फसल का भी सही दाम दिलवाने में मदद की है. किसानों के साथ उनके बीच में रह कर उनकी समस्या को सुन समाधान करने के अपने प्रयासों के कारण अब किसानों में भी कलेक्टर सौरभ स्वामी काफी लोकप्रिय हो गए है.
रिपोर्टर- विवेक उपाध्याय