Trending Photos
Shanti Dhariwal : उदयपुर में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के जयपुर में विधायकों में आपस में विवाद के चलते विकास नहीं होने के बयान पर सियासत गर्मा गई हैं. .धारीवाल के बयान पर कैबिनेट मंत्री और सिविल लाइन से विधायक प्रतापसिंह खाचरियावास ने पलटवार करते हुए कहा की झूठे बयान देकर धारीवाल माहौल बनाना उनका काम हैं. जब केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी रंधावा राजस्थान में हैं उस समय इस तरह के बयान आना गलत हैं. जयपुर में छह विधायक और तीन मंत्री हैं लेकिन एक में भी टकराव नही हैं. धारीवाल सीनियर लीडर हैं उनका सम्मान करते हैं.
धारीवाल ने जयपुर में विकास नहीं हो इसके लिए पूरा दम लगाया और कोटा में विकास करवाते रहे, लेकिन उनको बताना चाहता हूं जयपुर में छह विधायक और तीन मंत्रियों में दम हैं. मेट्रो से लेकर अंडरपास, टनल, बीसलपुर का पानी, एलिवेटेड रोड ये किसी एक मंत्री की मेहरबानी से नहीं बनी हैं. गहलोत सरकार में ताकत हैं. सीएम गहलोत ने मंत्रियों और विधायकों को बराबर के अधिकार दे रखे हैं.
धारीवाल सीनियर लीडर हैं उनको ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जो सरकार और संगठन के विरोध में हो. उनकी आदत हो गई हैं पत्थर फेंकने की लेकिन उन्हे नहीं पता की छींटे भी उछलते हैं. उन्होने कहा की जयपुर में मंत्री और विधायकों में आपस में विवाद हैं लेकिन कोटा में खुद लडते रहते हैं. कोटा में रामनारायण मीना और भरतसिंह कुंदलपुर से बात तक नहीं करते हैं. जयपुर में सभी विधायकों और मंत्रियों में एकता हैं इसलिए जयपुर के दो भागों में नहीं होने दिया. किसी विधायक ने इसका विरोध नहीं किया. धारीवाल ने जयपुर के लिए क्या स्पेशल मदद की हैं.
पार्टी ने धारीवाल को बहुत कुछ दिया हैं उनका बयान पॉजिटिव आना चाहिए. उन्होने कहा की शांति धारीवाल यूडीएच मंत्री के साथ जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं. लेकिन आज तक उन्होने प्रभारी मंत्री के नाते एक बैठक तक नहीं ली यह सच हैं. उन्होने भले ही जयपुर में काम नहीं हो इसके लिए पूरी ताकत लगा ली हो लेकिन फिर भी जयपुर में काम हुए हैं. धारीवाल को पता ही नही हैं उनके डिपार्टमेंट से भी काम हुए हैं. वो क्या मंत्री है तो अपनी मर्जी चलाएंगे ऐसा नहीं होता हैं. राजनीति में आए हैं तो सामने कितनी भी बडी दीवार हो उसे तोडकर जनता का काम करवाएंगे. जयपुर के काम में कमी नहीं आएगी.
यह भी पढ़ेंः
Rajasthan Weather News: राजस्थान में इस तारीक से आएगा मानसून, 9 जिलों में बारिश का अलर्ट
बाड़मेर में हेड कांस्टेबल ने युवती को दुकान में किया बंद, शराब पिलाकर किया रेप