Jaipur News : कांग्रेस के विज्ञापन पर बीजेपी ने उठाए सवाल. विज्ञापन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की फोटो नहीं होने पर कहा कि कांग्रेस में दलित के लिए कोई जगह नहीं है.
Trending Photos
Jaipur : कांग्रेस के विज्ञापन पर बीजेपी ने उठाए सवाल. विज्ञापन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की फोटो नहीं होने पर कहा कि कांग्रेस में दलित के लिए कोई जगह नहीं है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि विज्ञापन में राष्ट्रीय अध्यक्ष को शामिल नहीं करना दलित और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (गुर्जर नेता) के लिए कोई जगह नहीं . केवल परिवारवादी राहुल के लिए कांग्रेस ने पिछले 5 वर्षों में केवल गुर्जर समाज और दलितों का अपमान किया.
दलितों पर होने दिए अत्याचार
यह भी पढ़ें...
किस मछली को गुजरात की स्टेट फिश घोषित किया गया है?
दलितों पर अधिकतम अत्याचार होने दिए. खिलाड़ी लाल बैरवा को राजस्थान एससी आयोग छोड़ने के लिए मजबूर किया, अपने ही दलित विधायकों को परेशान किया, दलित युवकों की हत्या करने वाली मुस्लिम भीड़ के खिलाफ कुछ नहीं किया, करौली जैसे मामलों में न्याय की अनदेखी की, जहां दलित लड़की के साथ क्रूरता की गई और यहां तक कि पहले दलित सीआईसी की नियुक्ति के लिए बैठक का भी बहिष्कार किया गया. कांग्रेस दलित विरोधी है और आज यह फिर साबित हो गया है.