सुमेरपुर: अघोषित बिजली कटौती से भाजपाइयों में आक्रोश, CM के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन
Advertisement

सुमेरपुर: अघोषित बिजली कटौती से भाजपाइयों में आक्रोश, CM के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन

भाजपा नेताओं ने कहा कि बिजली कटौती को लेकर बिजली अधिकारियों से बात करते हैं तो एक ही रटा-रटाया जवाब मिलता है कि लोड सेटिंग के नाम पर जयपुर से कटौती की जा रही है. विभाग अपनी मनमानी कर रहा है. भाजपाइयों ने सीएम से 24 घंटे सिंगल और थ्री फेज बिजली आमजन को उपलब्ध करवाने की मांग की है. 

सुमेरपुर: अघोषित बिजली कटौती से भाजपाइयों में आक्रोश, CM के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन

Sumerpur: क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर शुक्रवार को भाजपा बांकली मंडल और जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि शिवराजसिंह बिठीयां के नेतृत्व में भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल को ज्ञापन सौंपा. 

शिवराजसिंह समेत पंचायत समिति प्रधान उर्मिला कंवर, कोरटा सरपंच गजेन्द्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष उषा कंवर राठौड़, सांसद प्रतिनिधि अनोप सिंह, भाजपा जिला मंत्री पूनम सिंह परमार, भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मण आगलेचा, सलोदिरया सरपचं परबतसिंह कानपुरा समेत भाजपा कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां अघोषित बिजली कटौती से आक्रोशित भाजपाइयों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. 

यह भी पढे़ं- Weather Update: राजस्थान में फिर छाए काले बादल, इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी

बांकली भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवराजसिंह ने बताया कि शहर समेत उपखंड क्षेत्र में पिछलें 15 दिनो से अघोषित बिजली कटौती के चलते लोगों में आक्रोश है. विशेषकर गांवों में स्थिति अत्यंत दुखदायी हो रही है. रात में अचानक बिजली कट जाती है, उसका आने जाने का कोई टाइम नहीं है. एक ओर गर्मी की मार दूसरी ओर बारिश के मौसम में मच्छरों के पनपने से बिमारी फैलने का डर ग्रामीणों को सता रहा है. वर्तमान में बच्चों की परिक्षाए, गणेशोत्सव समेत अन्य त्योहारों का समय है. ऐसे में बिजली कटौती से आमजन परेशान हैं. बिजली विभाग ध्यान नहीं दे रहा है. 

मिलता है रटा-रटाया जवाब
भाजपा नेताओं ने कहा कि बिजली कटौती को लेकर बिजली अधिकारियों से बात करते हैं तो एक ही रटा-रटाया जवाब मिलता है कि लोड सेटिंग के नाम पर जयपुर से कटौती की जा रही है. विभाग अपनी मनमानी कर रहा है. भाजपाइयों ने सीएम से 24 घंटे सिंगल और थ्री फेज बिजली आमजन को उपलब्ध करवाने की मांग की है. 

अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा
इस मौके पर कोलीवाडा उप सरपंच अर्जुन सुथार, कोरटा सरपंच शेरसिंह, वकील अरविंदसिंह राजपुरोहित, गोविंद कुमावत, इंदरसिंह जाखोडा, भरत कुमावत समेत बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे. अघोषित बिजली कटौती से परेशान ग्रामीण कोसेलाव जीएसएस का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे. सुमेरपुर बिजली विभाग द्वारा अघोषित बिजली कटौती एवं बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर कोई सुनवाई नहीं होने पर कोसेलाव समेत 6 गांवों के ग्रामीणों द्वारा रविवार से कोसेलाव जीएसएस का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा. 

लोड सेट के नाम पर बिजली विभाग अघोषित बिजली कटौती कर रहा 
पंचायत समिति सदस्य वार्ड संख्या 16 के प्रतिनिधि बलवंत परिहार ने बताया कि लोड सेट के नाम पर बिजली विभाग अघोषित बिजली कटौती कर रहा है. इस संबंध में अधिकारी भी ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. इससे परेशान होकर कोसेलाव, पावा, धणा, दौलपुरा, बाबागांव और बसन्त गांव के बिजली उपभोक्ताओं द्वारा 04 सितंबर को कोसेलाव जीएसएस का घेराव व तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा. ग्रामीणों की समस्याएं सुनने बिजली विभाग के एसी और एक्सईएन मौके पर नहीं पहुचे तो कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है, जिसकी समस्त जिम्मेदारी बिजली विभाग की रहेगी. परिहार ने बताया कि धरना प्रदर्शन में कोसेलाव व्यापार मंडल के समस्त व्यापारी, गांव के ग्रामीण एवं आसपास के गांवों के ग्रामीण शामिल होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी बिजली विभाग की होगी.

Reporter- Subhash Rohiswal

पाली की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट

यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....

यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार

 

 

Trending news