नागौर में विकसित भारत संकल्प यात्रा समारोह का आयोजन, कई हस्ती हुए शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2015047

नागौर में विकसित भारत संकल्प यात्रा समारोह का आयोजन, कई हस्ती हुए शामिल

Nagaur Latest News: नागौर जिला मुख्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ऑनलाइन संवाद का जिला स्तरीय समारोह आयोजन किया गया.

फाइल फोटो

Nagaur  News: नागौर में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ऑनलाइन संवाद का जिला स्तरीय समारोह आयोजन किया गया. नागौर जिला मुख्यालय पर आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में देहरादून राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर रही.

यह भी पढ़े: केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा का राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधिवत शुभारंभ

संकल्प यात्रा का उद्देश्य 2047 तक विकसित बनाना
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर भारतवासी को साथ लेना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने वंचित, गरीब पिछड़े, महिला, युवाओं तथा किसानों के साथ-साथ हर वर्ग का उत्थान करने की दिशा में योजनाएं प्रारंभ की है. सैनी ने कहा कि भारत विश्व पटल पर नई दिशा में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में हमारे भारतवासी वैज्ञानिक मिशन चंद्रयान में सफल हो चुके है. हमारा देश विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनने की ओर अग्रसर है.

संकल्प यात्रा गांव-गांव तक पहुंच रही है
पूर्व केन्द्रीय मंत्री CR चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई गरीब कल्याण योजना, आवास योजना, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना के जरिए लाखों भारतीयों ने अपने जीवन में नई दिशा दी है. उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों तक इन योजनाओं की पूरी जानकारी पहुंचाने और उन्हें इनका लाभ दिलाने की दिशा में यह संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है, इसके माध्यम से जन जागरूकता लाते हुए पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं से जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही संकल्प यात्रा गांव-गांव तक पहुंच रही है, अधिक से अधिक लोग इस यात्रा से जुड़े और जानकारी लेकर इनका लाभ प्राप्त करें. 

यह भी पढ़े: विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज, हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वैन को किया रवाना 

अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अजयसिंह किलक, पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा, जिला प्रमुख भागीरथ राम चौधरी, जायल विधायक मंजू बाघमार, विधायक लक्ष्मणराम कलरू, नगर परिषद मीतू बोथरा, जिलाध्यक्ष रामनिवास सांखला, विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक रामधन पोटलिया, जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश सैन, भाजपा नेता रेवंतराम डांगा, रामचंद्र उत्ता, जिला मंत्री रमेश अपूर्वा, एडवोकेट गोविन्द सोनी, दिलीपसिंह आडसर व भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी पुष्पा बागड़िया, भाजपा नेता रेवंतराम डांगा आदि ने लाभार्थियों से मुलाकात कर केन्द्र सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की.

जागरूकता रथों का पूर्ण सदुपयोग किया जाएगा 
जिला कलक्टर अमित यादव ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संकल्प यात्रा की महत्ता को आमजन के बीच ले जाकर भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को दिलवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर लगने वाले शिविरों में केन्द्र सरकार की ओर से भेजे गए विकसित भारत संकल्प जागरूकता रथों का पूर्ण सदुपयोग किया जाएगा और यहां निर्धारित विभागों की ओर से एक छत के नीचे आमजन को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा.

यह भी पढ़े: कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम, योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को रथ रवाना

Trending news