Nagaur krishi mandi : नागौर और मेड़ता मंडी में इस सप्ताह बढ़ा व्यापार, जानिए जीरा, मूंग, तिल और ग्वार के ताजा भाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1452574

Nagaur krishi mandi : नागौर और मेड़ता मंडी में इस सप्ताह बढ़ा व्यापार, जानिए जीरा, मूंग, तिल और ग्वार के ताजा भाव

Nagaur krishi mandi ke bhav : नागौर कृषि मंडी में आज जीरा, मूंग, इसबगोल, तिल ,सरसों, ताारामीरा और चना के अलावा रायड़ा, कपास और इसबगोल के आज के भाव क्या है. जानिए नागौर कृषि मंडी आज का भाव.

Nagaur krishi mandi : नागौर और मेड़ता मंडी में इस सप्ताह बढ़ा व्यापार, जानिए जीरा, मूंग, तिल और ग्वार के ताजा भाव

Nagaur Mandi Bhav Today 2022 : नागौर मंडी के साथ साथ मेड़ता मंडी में भी सप्ताह की शुरुआत में पहले दिन सोमवार को व्यापार अच्छा रहा. जिलेभर के किसान अपनी उपज लेकर नागौर मंडी और मेड़ता मंडी पहुंचे जिसकी वजह से माल की आवक अच्छी रही. यही वजह रही कि सोमवार के दिन मेड़ता मंडी में जीरा 24 हजार रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिका तो वहीं इसबगोल यहां पर 15,800 रुपए एक क्विंटल की दर से बिका. 

नागौर पूरे देश में मूंग और जीरा में अपनी अलग पहचान रखता है. पिछले कुछ सालों में मसाला कंपनियों की नागौर पसंद बनता जा रहा है. पहले जो किसान जीरा बेचने के लिए गुजरात की ऊंझा मंडी जाया करते थे. अब ऐसे किसान नागौर मंडी का रुख कर रहे है. देश में जीरे की कुल पैदावर का 28 प्रतिशत राजस्थान में होता है. इसमें भी 80 प्रतिशत जीरा पश्चिमी राजस्थान में होता है. जिसमें बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, जालोर जिले मुख्य रुप से शामिल है. इसके अलावा शेखावाटी के सीकर और जयपुर जिलों में भी अच्छी पैदावर होती है. गुजरात और राजस्थान दो राज्यों में ही देश का 80 प्रतिशत जीरा पैदा होता है. यही वजह है कि कई सालों तक गुजरात की ऊंझा मंडी ही राजस्थान के किसानों के लिए भी जीरा बेचने का स्थान हुआ करता था. हालांकि अब समय बदला है. राजस्थान में नागौर समेत कई मंडियों ने अपनी पहचान बनाई है.

नागौर और मेड़ता मंडी के 21 नवंबर के भाव

नागौर मंडी में जीरा न्यूनतम 19000 रुपए और अधिकतम  23 हजार 800 रुपए में बिका. 
ग्वार न्यूनतम 4 हजार रुपए और अधिकतम 6 हजार रुपए रहा
सौंफ की कीमतें 9 हजार रुपए से 12 हजार 200 रुपए तक रही
मूंग की कीमतें 5 हजार रुपए से 7 हजार 100 रुपए तक रही
इसबगोल के भाव 11 हजार रुपए से 16 हजार रुपए प्रति क्विंटल रहे
तिल की कीमतें 8 हजार से 13 हजार रुपए तो वहीं ज्वार के भाव 2 हजार से 4100 रुपए तक रहे
सरसों के भाव 5 हजार से 6 हजार 500 रुपए तक रहे तो वहीं तारामीरा के भाव 45 सौ से 52 से के बीच रहे
चना 38 सौ रुपए से 43 सौ रुपए तक बिका तो वहीं मैथी के भाव 45 सौ से 52 के बीच रहे.

अन्य कृषि जिंसों के भाव

चना- 4400 से 4575 रुपए
सुआ- 7500 से 8376 रुपए
सौंफ - 11000 से 12500 रुपए
रायड़ा- 5780 से  6516 रुपए
तारामीरा - 5150 से 5200 रुपए
इसबगोल- 12000 से 15800
कपास- 8500 से 9700
असालिया- 7000 से 7750

Trending news