मकराना: भारतीय किसान संघ का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न, ये रहा खास
Advertisement

मकराना: भारतीय किसान संघ का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न, ये रहा खास

मकराना शहर में भारतीय किसान संघ की डीडवाना जिला इकाई का अभ्यास वर्ग मकराना के भिंचावा में आयोजित हुआ, जिसमें जैविक खेती के जरिए उपज बढ़ाने के लिए कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया.

भारतीय किसान संघ का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न

Makrana: राजस्थान के मकराना शहर में भारतीय किसान संघ की डीडवाना जिला इकाई का अभ्यास वर्ग मकराना के भिंचावा में आयोजित हुआ, जिसमें जैविक खेती के जरिए उपज बढ़ाने के लिए कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया. तहसील स्तर पर भारतीय किसान संघ की इकाइयों का गठन होगा.

यह भी पढ़ें- BJP की जिला स्तरीय बैठक आयोजित, कांग्रेस आतंकियों को समर्थन देने वाली पार्टी- मदन दिलावर

खाद्य सुरक्षा का मतलब जीवन सुरक्षा 
पदमश्री हुकम चंद पाटीदार भारतीय किसान संघ का दो दिवसीय नागौर और डीडवाना जिला का अभ्यास वर्ग रविवार को शारदा उच्च माध्यमिक विद्यालय भिंचावा में सम्पन्न हुआ. वर्ग के दूसरे दिन प्रान्त के संगठन मंत्री हेमराज ने अध्यक्षता की और मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप मे अखिल भारतीय किसान संघ जैविक प्रमुख पद्मश्री से सम्मानित हुकम पाटीदार रहें. 

पाटीदार ने जैविक खेती पर जोर देते हुए वर्ग मे उपस्थित किसानों को धरती बचाओ और उपज बढ़ाओ का सन्देश दिया. प्रान्तीय मंत्री हेमराज ने प्रत्येक गांव की ग्राम समिति बनाकर सम्पूर्ण जिले मे भारतीय किसान संघ को मजबूत करने का मूल मंत्र दिया. जिला मंत्री मोहनराम डारा ने बताया कि आगामी समय में जिले की प्रत्येक तहसील का अभ्यास वर्ग आयोजित किया जाएगा और इसमें तहसील की स्थानीय समस्याओं का चिंतन कर इनके समाधान के प्रयास किए जाएंगे. इस कार्यक्रम के ततपश्चात कालवा ग्राम समिति का आयोजन हुआ और ग्राम की समस्याओं के समाधान पर जोर दिया गया.

इस अभ्यास वर्ग मे प्रान्त सदस्य रामधन पोटलिया, भवानी शंकर, जिला नागौर अध्यक्ष जस्साराम चौधरी, डीडवाना जिला अध्यक्ष राकेश चौधरी, रामनिवास राव, गच्छीपुरा अध्यक्ष सांवता राम जुणावा, उधोगपति भींवाराम राड़, मोहनराम राड़, धर्माराम राड़, ओमप्रकाश मुंडेल,अर्जुन सिंह, भंवरलाल बेनीवाल, परमाराम डारा,रामकुमार जुनावा, राजू भामू, सुखाराम राड़, मुकेश बाजिया, बाबूलाल धुंधवाल, महादेव काला, दुर्गा सिंह परबतसर, मोहनराम आंक्ला, हरिराम, राजूराम राड़, सुभराज सिंह, नेमाराम खिलेरी,ग्येनाराम महरिया, नरेंद्र, किशन बिरडा, चिमनाराम, घनश्याम, रामनिवास गोदारा, नाथूराम नेहरा, देवकिशन शर्मा, महावीर शर्मा, चेनाराम डारा, किशनाराम डारा, भंवरलाल लटियाल, प्रकाश डारा सहित सभी तहसीलो के दायित्ववान कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.

Reporter: Hanuman Tanwa

 

Trending news