कोटा जिले के सातल खेड़ी कस्बे में कार और बाइक के बीच आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक पर जा रहे जीजा-साली गंभीर रूप से घायल हो गए. इन दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है.
Trending Photos
Ramganjmandi, Kota News: राजस्थान के कोटा जिले के सातल खेड़ी कस्बे में कार और बाइक के बीच आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमे बाइक सवार युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें गंभीर हालत में रामगंजमंडी सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां दोनों घायलों को झालावाड़ रैफर कर दिया गया.
हादसा दोपहर 1 बजे कोटा स्टोन टोल कांटे के सामने स्टेट हाईवे 9 बी पर हुआ. वहीं, सूचना पर घटना स्थल पर सातलखेड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, जहां कार को जब्त की गई. बाइक सवार दोनों घायल आपस मे जीजा - साली है, जिन्हे गंभीर हालत मे झालावाड़ रैफर किया गया है.
परिजनों के अनुसार सातलखेड़ी निवासी योगेश बैरवा अपनी साली शिवानी को बाइक से लेकर रामगंजमंडी जा रहा था, जो घर 1 किलोमीटर दूर ही गया था. सड़क पर रामगंजमंडी से आ रही कार से टक्कर हो गई.
सूचना पर मौके पर गए. दोनों जीजा-साली सड़क पर खून मे लतपथ पड़े मिले, जो दर्द से कहरा रहे थे. दोनों जीजा - साली को निजी वाहन की मदद से रामगंजमंडी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. दोनों घायल के हाथ और पैर में गंभीर चोट आ गई. घायल युवक की 2 महीने पहले ही गांव सातलखेड़ी मे शादी हुई थी, जिन्हें एम्बुलेंस से झालावाड़ एसआरजी हॉस्पिटल रैफर किया गया.
मामले में सातलखेड़ी इंचार्ज एएसआई शिवदयाल ने बताया कि एक्सीडेंट की सुचना पर मौका स्तिथि की जानकारी ली गई. मौके पर कार और बाइक श्रतिग्रस्त अवस्था में मिली है. एक्सीडेंट मे सामने आया कि कार रोग साइड पर आने से एक्सीडेंट होना सामने आया है. घायलों का झालावाड़ हॉस्पिटल में इलाज चल रहा, जिनसे रिपोर्ट लेकर कार को जब्त किया गया.