सांगोद में लहसुन की खरीद नहीं होने से किसान में भारी आक्रोश, जलाई फसल की होली
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1220619

सांगोद में लहसुन की खरीद नहीं होने से किसान में भारी आक्रोश, जलाई फसल की होली

लहसुन की बाजार हस्तक्षेप योजना में केंद्र सरकार की कथित स्वीकृति के बाद भी राज्य सरकार द्वारा लहसुन की खरीद शुरू नहीं करने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं किसानों ने गांधी चौराहा पर लहसुन की होली जलाकर विरोध प्रकट किया.

सांगोद में लहसुन की खरीद नहीं होने से किसान में भारी आक्रोश

Sangod: लहसुन की बाजार हस्तक्षेप योजना में केंद्र सरकार की कथित स्वीकृति के बाद भी राज्य सरकार द्वारा लहसुन की खरीद शुरू नहीं करने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं किसानों ने गांधी चौराहा पर लहसुन की होली जलाकर विरोध प्रकट किया. इससे पूर्व भाजपा नेता हीरालाल नागर के नेतृत्व में सभी किसान व कार्यकर्ता लहसुन की उपज लिए जुलूस के रूप में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गांधी चौराहा पर पहुंचे और यहां राज्य सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने लहसुन की होली जलाई. 

इस मौके पर भाजपा नेता नागर ने कहा कि लहसुन के दामों ने किसानों की आंखों में आंसू ला रखे है. मुनाफा छोड़ तो लागत भी नहीं निकल रही. किसान सरकार की ओर टकटकी लगाकर देख रहे है लेकिन राज्य सरकार लहसुन की खरीद को लेकर रूचि नहीं दिखा रही. उन्होंने कहा कि गत दिनों किसानों की समस्या पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर केंद्र सरकार ने लहसुन की बाजार हस्तक्षेप योजना में खरीद की घोषणा की. दस दिन पूर्व इसके आदेश भी जारी हो गए, लेकिन राज्य सरकार की ओर से अभी तक भी लहसुन खरीद को लेकर कोई योजना नहीं दिख रही. 

इससे लग रहा है कि राज्य सरकार सिर्फ किसानों के हित की बातें करती है. किसानों की समस्या से राज्य सरकार को कोई लेना देना नहीं है. जल्द खरीद शुरू नहीं होती है तो किसानों की सारी उम्मीदें धारासाही हो जाएगी. इस मौके पर उपप्रधान ओम अड़ूसा, भाजपा नेता जगदीश शर्मा, पार्षद प्रवीण गर्ग, महावीर सिंह, चेतन मेहता, भाजपा नगर अध्यक्ष गोपाल सोनी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. 
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करते है शेयर, तो हो जाइए सावधान, पहले पढ़ ले ये खबर 
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां
 क्लिक करें 

Trending news