करौलीः टोडाभीम के मंदिरों में गोवर्धन भगवान की जारी, अन्नकूट का प्रसाद तैयार, भक्तों की जुटी भीड़
Advertisement

करौलीः टोडाभीम के मंदिरों में गोवर्धन भगवान की जारी, अन्नकूट का प्रसाद तैयार, भक्तों की जुटी भीड़

टोडाभीम कस्बे में स्थित विभिन्न मंदिरों में बुधवार को अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है. दोपहर बाद भगवान को भोग लगाने के बाद प्रसादी का वितरण किया जाएगा. मंदिरों में शाम को गोवर्धन भगवान की भी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाएगी जिसकी तैयारियां की जा रही है, अन्नकूट प्रसादी बनाने के लिए कार्यकर्ता लगे हुए हैं.

 

करौलीः टोडाभीम के मंदिरों में गोवर्धन भगवान की जारी, अन्नकूट का प्रसाद तैयार, भक्तों की जुटी भीड़

टोडाभीम: दीपावली के अगले दिन अन्नकूट भोग और गोवर्धन पूजा की जाती है, लेकिन इस बार मंगलवार को सूर्य ग्रहण के चलते बुधवार को अन्नकूट भोग और गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान विभिन्न मंदिरों में गोवर्धन पूजा की तैयारियां की जा रही हैं. साथ ही अन्नकूट प्रसादी बनाई जा रही है. अन्नकूट का भगवान को भोग लगाने के बाद भक्तों में प्रसाद वितरित किया जाएगा.

अन्नकूट बनाने के लिए बड़ी संख्या में मंदिरों में कार्यकर्ता लगे हुए हैं. कस्बे के नंबर 2 स्कूल के पास स्थित सत्यनारायण भगवान मंदिर, नाहरखोहरा रोड पर स्थित कालिदास जी की बगीची और बाला सागर पर स्थित मंदिर में अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है. 

जहां अन्नकूट प्रसादी की तैयारियों को लेकर सुबह से ही मंदिर के कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु तैयारियों में जुटे हुए हैं. दोपहर तक अन्नकूट प्रसादी बनकर तैयार होगी. अन्नकूट भोग का मंदिरों मे भगवान को भोग लगाने के बाद अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया जाएगा. जहां कढ़ी बाजरे की अन्नकूट प्रसादी लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग मंदिरों में पहुंचेंगे और अन्नकूट प्रसादी ग्रहण करेंगे. गौरतलब है कि गोवर्धन पूजा के दिन कस्बे सहित क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया जाता है. जिसने श्रद्धालु बड़ी संख्या में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं.

रिपोर्टर- आशीष चतुर्वेदी

ये भी पढ़ें- दुनिया भर में सबसे अलग है राजस्थान की गायों को भड़काने की ये परंपरा, रंग के आधार पर होती है साल की भविष्यवाणी

 

Trending news