शहर के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों ने स्टेडियम की सौगात दिलाने वाले हिंडौन विधायक भरोसीलाल जाटव का माला और साफा पहनाकर आभार व्यक्त किया.
Trending Photos
Hindaun: शहर के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों ने स्टेडियम की सौगात दिलाने वाले हिंडौन विधायक भरोसीलाल जाटव का माला और साफा पहनाकर आभार व्यक्त किया.
पूर्व उपसभापति और स्पोर्ट्समैन नफीस अहमद ने बताया कि हिंडौन सिटी के सभी खिलाड़ी और खेल प्रेमी विधायक भरोसी लाल जाटव के आवास पर पहुंचे और क्षेत्र के खिलाड़ियों को स्टेडियम की सौगात दिलाने पर उनका माला और साफा पहनाकर आभार व्यक्त किया. स्वागत कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति बृजेश जाटव पंचायत समिति प्रधान विनोद कुमार जिला कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष ओमप्रकाश मामू उप प्रधान श्रवण मीणा आदि का भी खेल स्टेडियम की सौगात मिलने पर खिलाड़ियों की ओर से अभिनंदन किया गया.
इस अवसर पर स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक भरोसी लाल जाटव ने कहा कि क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में स्टेडियम मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने खिलाड़ियों को शीघ्र ही स्टेडियम का स्थान चिन्हित कर निर्माण कार्य शुरू कराने का भरोसा दिलाया है. नगर परिषद सभापति बृजेश जाटव ने खिलाड़ियों की मांग पर बैडमिंटन के लिए इंडोर स्टेडियम की व्यवस्था हेतु राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाने का भरोसा दिलाया.
साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा. करौली कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष पूर्व क्रिकेटर ओमप्रकाश मामू ने खिलाड़ियों की पैरवी करते हुए विधायक भरोसी लाल जाटव से खेल स्टेडियम चालू कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने की वकालत की और हिंडौन सिटी में फिर से खेलों का माहौल बनाने का खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों से आव्हान किया है.
यह भी पढ़ें - कांग्रेस विधायक और मंत्री सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के बयान पर आमने सामने
इस अवसर पर सीनियर खिलाड़ी महेश सोनी, विजेंद्र सिंहल, निहाल सिंह धाकड़, देवेंद्र शर्मा, भगत सिंह डागुर, ओमी धाकड़, विजय शर्मा, अशोक सोलंकी आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विधायक भरोसी लाल जाटव और प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है. कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों और उपस्थित खिलाड़ियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर स्टेडियम की सौगात मिलने पर खुशियां मनाई है.
स्वागत कार्यक्रम में छात्र संघ के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष आमिर खान, बाबूलाल योगी, जितेंद्र जैन, अख्तर भाई, राकेश गौड़, शफीक खान, दीनदयाल मीणा, लखन शर्मा, राहुल अंडवार, भुवनेश गोयल, अदीब अहमद, धृब, अली, उदित, असलम, जय, शुभम, निर्मल, समीर, निष्कर्ष, अनुज, दिव्यांशु, अमन, आकाश, आनंद सहित दर्जनों राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल रहे.
Reporter: Ashish Chaturvedi
करौली की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
कांग्रेस विधायक और मंत्री सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के बयान पर आमने सामने
Ganesh Chaturthi 2022: गणपति प्रतिमा लाते समय रखें अपनी राशि का ध्यान, होगी रुपयों की बारिश
Aaj Ka Rashifal : आज बुधवार को गणेश जी मिथुन,मकर और कुंभ को देंगे खुशियां, जानें आपकी राशि का हाल