10 दिन बाद शनि और सूर्य आ रहे साथ, इन राशियों को हो सकती है धनहानि
Advertisement

10 दिन बाद शनि और सूर्य आ रहे साथ, इन राशियों को हो सकती है धनहानि

Astrology : वैदिक ज्योतिष में सूर्य और शनि को शत्रु ग्रह बताया गया है. ऐसे में अगर ये दोनों ग्रह एक साथ आते हैं, तो कई राशियों पर इसका प्रभाव नकारात्मक होता है. 13 फरवरी को दोपहर 3 बजकर 31 मिनट पर सूर्य ग्रह कुंभ राशि में एंट्री लेंगे. जहां पहले से ही शनि बैठ हैं. ऐसे में सूर्य और शनि की युति होने वाली हैं.

 

शनि और सूर्य की युति का प्रभाव

Astrology : वैदिक ज्योतिष में सूर्य और शनि को शत्रु ग्रह बताया गया है. ऐसे में अगर ये दोनों ग्रह एक साथ आते हैं, तो कई राशियों पर इसका प्रभाव नकारात्मक होता है. 13 फरवरी को दोपहर 3 बजकर 31 मिनट पर सूर्य ग्रह कुंभ राशि में एंट्री लेंगे. जहां पहले से ही शनि बैठ हैं. ऐसे में सूर्य और शनि की युति होने वाली हैं.
ये भी पढ़ें : Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर में यहां हो पानी रखने की व्यवस्था, तो भरी रहती है तिजोरी
 राहु देने आ रहे पैसा ही पैसा, इन राशिवालों का बढ़ेगा बैंक बैलेंस
अप्रैल 2024 में शनि और गुरु दोनों का गोचर, तीन राशियों का जागेगा भाग्य

सूर्य और शनि की युति से कुछ राशियों के लोगों को सेहत, मान सम्मान के साथ ही धनहानि भी हो सकती है. ये ही नहीं कार्यक्षेत्र में परेशानी या बड़े बुजुर्गों के साथ वाद विवाद का सामना भी करना पड़ सकता है. चलिए बताते हैं आपको ये कौन सी राशियां है, जो परेशान हो सकती है.

वृश्चिक
सूर्य का आपकी कुंडली के 4वें भाव में आना सेहत से जुड़ी परेशानी डाल सकता है.
मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है.
कार्यक्षेत्र में परेशानी के चलेत आप नौकरी बदलने की भी सोच सकते हैं.
किसी भी काम को मन लगाकर नहीं कर पाने से आपके टार्गेट पूरे नहीं हो सकेंगे.
इस समय धन की कमी तो नहीं होगी लेकिन आप बचत नहीं कर पाएंगे.
वैवाहिक सुख में कमी और झगड़े हो सकते हैं.

सिंह
7वें भाव में सूर्य के आने से आपके रिश्तों पर इसका असर होगा.
प्रेम संबंध या दोस्तों के साथ लड़ाई झगड़ें हो सकते हैं.
करियर के लिहाज से भी ये समय सही नहीं होगा.
खुद को विवादों से दूर रखने की कोशिश करें.
जो भी बोलें सोच समझकर बोलें.

कर्क
सूर्य के आपके 8वें भाव में आने से आपको तनाव का अनुभव हो सकता है.
नौकरी के लेकर जितना सतर्क रहेंगे उतना अच्छा होगा.
गुस्से पर काबू रखना बहुत जरूरी होगा.
बिजनेस में परेशानी हो सकती है.
कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

(डिस्क्लेमर - ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Trending news