18 दिन बाद साल का सबसे बड़ा गोचर, इन राशियों गोल्डन टाइम शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1800828

18 दिन बाद साल का सबसे बड़ा गोचर, इन राशियों गोल्डन टाइम शुरू

Astrology : हर ग्रह एक समय के बाद राशि बदल देता है. जिसका असर सभी राशियों पर पड़ता है. बात अगर ग्रहों के देवता सूर्य की हो तो ये परिवर्तन और खास हो जाता है. ऐसा ही एक परिवर्तन होगा 18 दिन बाद होगा और इन राशियों को मान सम्मान और पद प्रतिष्ठा के साथ ही आर्थिक लाभ भी होगा.

18 दिन बाद साल का सबसे बड़ा गोचर, इन राशियों गोल्डन टाइम शुरू

Astrology : हर ग्रह एक समय के बाद राशि बदल देता है. जिसका असर सभी राशियों पर पड़ता है. बात अगर ग्रहों के देवता सूर्य की हो तो ये परिवर्तन और खास हो जाता है. ऐसा ही एक परिवर्तन होगा 18 दिन बाद होगा और इन राशियों को मान सम्मान और पद प्रतिष्ठा के साथ ही आर्थिक लाभ भी होगा.
 

17 अगस्त के दिन सूर्य अपनी ही राशि सिंह में गोचर करने ये परिवर्तन 1 बजकर 23 मिनट पर होगा. जिसका लाभ इन राशियों को मिलेगा.

मिथुन 
तीसरे भाव में सूर्य का गोचर होगा.
ऑफिस में सराहना मिलेगी.
प्रमोशन और उच्च पद मिल सकता है.
रुके कामों में तेजी आएगी.
दोस्तों के साथ यात्रा के योग हैं.

कर्क 
दूसरे भाव में सूर्य का गोचर होगा.
अचानक धनलाभ होगा.
नौकरीपेशा हैं तो गुड न्यूज मिलेगी.
लेकिन वाणी पर कंट्रोल करें.
परिवार का साथ रहेगा.

सिंह 
लग्न भाव में सूर्य गोचर होगा.
नई ऊर्जा का संचार और आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी.
आपका काम सराहा जाएगा और पहचान बनेगी.
कई नए सुनहरे मौके चमकने के मिलेंगे.

तुला 
11वें भाव में सूर्य गोचर होगा.
मान सम्मान बढ़ेगा.
रूके कामों में तेजी आएगी.
कड़ी मेहनत रंग लाएगी.
बिजनेस में खासा फायदा होगा 
परिवार और संतान के साथ अच्छा समय बीतेगा.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Trending news