आज 6 जुलाई से आषाढ़ गुप्त नवरात्र, जानें घट स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजाविधि
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2323623

आज 6 जुलाई से आषाढ़ गुप्त नवरात्र, जानें घट स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजाविधि

Gupt Navratri 2024 : देवी दुर्गा को समर्पित नवरात्र पर्व साल में चार बार आता है. जिसमें पहला चैत्र मास में, दूसरा आषाढ़ मास में, तीसरा अश्विन मास में और अंतिम माघ मास में होता है. 6 जुलाई 2024 शनिवार से आषाढ़ गुप्त नवरात्र आरंभ  हैं. जो कि 15 जुलाई 2024 तक रहेंगे. जब नवरात्र शनिवार से आरंभ होते हैं तो मां दुर्गा की सवारी घोड़ा होता है, जिसे शास्त्रों अशुभ संकेत बताया गया है.

Ashadh Gupta Navratri 2024 from 6 july to 15 july know Ghat Sthapana shubh muhurt pooja vidhi

Gupt Navratri 2024 : हिंदू पंचांग में नवरात्रि साल में चार बार आती है, गुप्त नवरात्रि आषाढ़ और माघ के महीनों में होती है और फिर इसके साथ ही शारदीय और चैत्र नवरात्रि होते हैं. गुप्त नवरात्रि गृहस्थ जीवन जीने वाले लोग आमतौर पर नहीं मनाते हैं. जब नवरात्र शनिवार से आरंभ होते हैं तो मां दुर्गा की सवारी घोड़ा होता है, जिसे शास्त्रों अशुभ संकेत बताया गया है.

हर साल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत होती है, जो इस बार 6 जुलाई 2024 शनिवार से  15 जुलाई 2024 तक हैं और मां दुर्गा के 10 महाविद्याओं की पूजा की जाएगी. तंत्र साधना के लिए गुप्त नवरात्र बहुत महत्वपूर्ण होती है. 

गुप्त नवरात्रि 2024 
आषाढ़ प्रतिपदा की तिथि 06 जुलाई को सुबह 04:26 मिनट से 07 जुलाई को सुबह 04: 26 मिनट तक है

घटस्थापना शुभ मुहूर्त 
सुबह 05:28 मिनट से सुबह 10:06 मिनट तक 
अभिजीत मुहूर्त : सुबह 11:57 मिनट से 12:53 तक

गुप्त नवरात्रि में 10 महाविद्याएं 
माँ धूमावती 
माँ बगलामुखी
माँ काली
माता तारा 
माता त्रिपुरा भैरवी
मातंगी माता
माँ कमला
माँ त्रिपुरा सुंदरी
माँ भुवनेश्वरी
माँ छिन्नमस्ता

गुप्त नवरात्रि महत्व
तंत्र विद्या करने और सीखने वाले साधकों के लिए गुप्त नवरात्रि विशेष है. जिसे गुप्त रूप से ही किया जाता है.  इसलिए इसे गुप्त नवरात्र कहा गया. गुप्त नवरात्र में 10 महाविद्याओं की पूजा होती है. जिससे दुखों और पीड़ाओं से मुक्ति मिलती है और मनोवांछित फल की प्राप्ति भी होती है.

गुप्त नवरात्रि पौराणिक कथा
एक समय की बात है  ऋषि श्रृंगी भक्तजनों को दर्शन दे रहे थे. जहां एक स्त्री ने ऋषि श्रृंगी से बोली की उसका पति बुरी संगत में है. बुरे काम करता है. मैं भी पूजा पाठ नहीं कर पाती हूं. मैं मां दुर्गा की सेवा करना चाहती हो ताकि मेरा उद्धार हो मुझे क्या करना चाहिए.  तब ऋषि ने उस महिला को गुप्त नवरात्र के बारे में बताया.

ऋषि श्रृंगी ने कहा कि प्रकट नवरात्रों में 9 देवियों की उपासना होती है लेकिन गुप्त नवरात्र में 10 महाविद्याओं की साधना होती है. इस समय प्रमुख देवी सर्वैश्वर्यकारिणी देवी है, अगर गुप्त नवरात्र पर माता दुर्गा की पूजा साधक करता है तो मां उसके जीवन को सफल कर देती हैं.

ऋषि श्रृंगी ने ये भी कहा कि अगर गुप्त नवरात्र कोई लोभी, कामी, व्यसनी, मांसाहारी या फिर पूजा-पाठ ना करने वाला भी करें तो उसके जीवन में बदलाव आता है. उसे जीवन में कुछ और करने की जरूरत नहीं होती है. स्त्री ने ऋषि श्रृंगी के बताए अनुसार गुप्त नवरात्रि की पूजा की और उसका जीवन बदल गया. उसका पति भी सही रास्ते पर आ गया.

Trending news