Aaj Ka Panchang 25 October:आज पापांकुशा एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त राहुकाल
Advertisement

Aaj Ka Panchang 25 October:आज पापांकुशा एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त राहुकाल

Aaj Ka Panchang 25 October: आज 25 अक्टूबर 2023 बुधवार के दिन पापाकुंशा एकादशी है. आज हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन शुक्ल एकादशी तिथि, शतभिषा नक्षत्र, व्रुद्धी योग, विष्टि करण और उत्तर दिशाशूल है. आज अग्नि पंचक और भद्रा भी है. 

Aaj Ka Panchang 25 October:आज पापांकुशा एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त राहुकाल

Aaj Ka Panchang 25 October: आज 25 अक्टूबर 2023 बुधवार के दिन पापाकुंशा एकादशी है. आज हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन शुक्ल एकादशी तिथि, शतभिषा नक्षत्र, व्रुद्धी योग, विष्टि करण और उत्तर दिशाशूल है. आज अग्नि पंचक और भद्रा भी है. 

वहीं रवि योग सुबह 06:28 बजे से शुरू हो चुका है, लेकिन भद्रा लगी होने से मांगलिक कार्यों को करना ​वर्जित है. आज पापांकुशा एकादशी को भगवान विष्णु की पूजा कर अनजाने में किए गए पाप से मुक्ति मिल की कामना की जाती है. आज की पूजा से मोक्ष का द्वार खुलता है.  

25 अक्टूबर 2023 का पंचांग
आज की तिथि – आश्विन शुक्ल एकादशी
आज का नक्षत्र – शतभिषा
आज का करण – विष्टि
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का योग – व्रुद्धी
आज का वार – बुधवार
आज का दिशाशूल- उत्तर
रवि योग: सुबह 06:28 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:40:00 AM
सूर्यास्त – 06:06:00 PM
चन्द्रोदय – 15:37:59 PM
चन्द्रास्त – 27:27:59 AM
चन्द्र राशि – कुंभ

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1945 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2080
दिन काल – 11:14:24
मास अमांत – आश्विन
मास पूर्णिमांत – आश्विन
शुभ समय – कोई नहीं

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 11:42:35 से 12:27:32 तक
कुलिक– 11:42:35 से 12:27:32 तक
कंटक– 16:12:20 से 16:57:18 तक
राहु काल– 12:23 से 13:49 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 07:12:49 से 07:57:47 तक
यमघण्ट– 08:42:44 से 09:27:42 तक
यमगण्ड– 07:52:10 से 09:16:28 तक
गुलिक काल– 13:49 से 15:15 तक
भद्रा: सुबह 06:28 बजे से दोपहर 12:32 बजे तक
पंचक: आज पूरे दिन

Trending news