Jaisalmer News: सीमांत जिले जैसलमेर से जोधपुर के बीच इलेक्ट्रिक रेल गाड़ियों के चलने के लिए विद्युतीकरण का सारा कार्य पूर्ण होने के पश्चात रेलवे की तरफ से इन पटरिया पर इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर रेल गाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया गया है.
Trending Photos
Jaisalmer News: सीमांत जिले जैसलमेर से जोधपुर के बीच इलेक्ट्रिक रेल गाड़ियों के चलने के लिए विद्युतीकरण का सारा कार्य पूर्ण होने के पश्चात रेलवे की तरफ से इन पटरिया पर इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर रेल गाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया गया है.
ऐसे में अब डीजल इंजन के बजाय इस ट्रेक पर एक्सप्रेस सुपरफास्ट और अन्य रेल गाड़ियां इलेक्ट्रिक इंजन से चलने शुरू हो गई है. इलेक्ट्रिक इंजन लगने के पश्चात रेल गाड़ियों की रफ्तार भी बढ गई है. ऐसे में आवागमन करने वाले लोगों को भी काफी सुविधा हो गई है. जोधपुर से जैसलमेर के बीच करीब 300 किलोमीटर का लंबा फैसला हे जो कुछ घंटे में ही पूरा हो रहा है.
ऐसे में इलेक्ट्रिक इंजन शुरू होने के पश्चात रेल गाड़ियां धड़ाधड़ तेज रफ्तार से पटरियो पर भागने लगी है. इससे सफर का समय भी घट गया है ऐसे में अधिकांश लोग बसों में सफर करने के बजाय रेल गाड़ियों में सफर करना पसंद कर रहे हैं. पूर्व मैं सभी रेल गाड़ियां डीजल इंजन से ही संचालित होती थी. लेकिन अब सभी रेलगाड़ियां इलेक्ट्रिक इंजन से समय पर संचालित होने लगी है.
वह इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित हो रही है. अमृत योजना के तहत रामदेवरा रेलवे स्टेशन के सौंदर्य करण का कार्य भी इन दिनों युद्ध स्तर पर चल रहा है. ऐसे में इसका कार्य पूर्ण होने के पश्चात यहां आने वाले मुसाफिरों को और भी सुविधा उपलब्ध होगी.
रामदेवरा रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 6 जोड़ी रेलगाड़िया का संचालन होता है. देशभर से आने वाले श्रद्धालु अब इस इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली रेलगाड़ी में बैठकर ही अपना सफर करना पसंद कर रहे हैं. जोधपुर जैसलमेर रेलखंड पर रामदेवरा रेलवे स्टेशन सबसे कमाउ पूत माना जाता है. ऐसे मे यहां से रेलवे को अच्छी खासी अर्निंग होती है. दो रेल गाड़ियों के क्रॉसिंग होने पर भी समय कम लग रहा है.