Jodhpur: कस्बे के बस स्टैंड पर निजी बस में बैठी एक महिला के गले से सोने की कंठी चोरी होने मिलने की खबर के बाद बस को सवारियों समेत भोपालगढ़ पुलिस थाने लाने के बाद पुलिस ने बस में सवार सभी लोगों की एक-एक कर तलाशी ली.
Trending Photos
Jodhpur: कस्बे के बस स्टैंड पर निजी बस में बैठी एक महिला के गले से सोने की कंठी चोरी होने एवं एक अन्य महिला की कंठी टूटने की घटना सामने आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम शक के आधार पर पूरी बस को ही सवारियों समेत ही थाने ले आई और वन टू वन सबकी तलाशी भी ली. इसके बावजूद न तो महिला की कंठी मिल पाई और न ही इसे चुराने वाले का कोई पता चल पाया. आखिरकार करीब दो-ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बस को रवाना किया गया. इस दौरान पुलिस थाने के बाहर यह नजारा देखने के लिए भी कस्बे के ग्रामीणों की खासी भीड़ जुट गई.
भोपालगढ़ बस स्टैंड का मामला
हुआ यूं कि नागौर जिले के गोटन निवासी एक महिला रामकंवरी पत्नी मदनलाल जमेरिया सोमवार को अपनी रिश्तेदारी में भोपालगढ़ आई हुई थी. शाम करीब 4 बजे वह वापिस गोटन जाने के लिए भोपालगढ़ बस स्टैंड आई और गोटन जाने वाली एक निजी बस में बैठ गई. कुछ ही देर बाद उसके ध्यान में आया कि उसके गले में पहने सोने की कंठी किसी ने चुरा ली है. जिस पर महिला ने गाड़ी में ही शोर मचाना शुरू कर दिया और जोर-जोर से कंठी चोरी होने के बारे में चिल्लाने लगी.
बस में चोरी की घटना
यह देख बस में सवार अन्य महिलाओं ने भी अपने-अपने गहने संभालने शुरू किए, तो एक अन्य महिला की कंठी भी टूटी हुई मिली लेकिन संयोग से चोर के हाथ नहीं लगी टूटने के बाद उसकी गोद में ही मिल गई. जिस पर कंठी चोरी होने वाली महिला भी दूसरा मामला देख यह दावा करने लगी, कि कंठी चोर गाड़ी में बैठे सवारियों में से ही कोई है. जिसके बाद किसी ने भोपालगढ़ पुलिस थाने में भी इस बारे में सूचना दे दी. जिस पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं के बस में सवार लोगों में से ही किसी के चोर होने का दावा करने पर पुलिस सवारियों से भरी बस को ही लेकर थाने पहुंच गई.
एक-एक की ली गई तलाशी
बस को सवारियों समेत भोपालगढ़ पुलिस थाने के अंदर लाने के बाद पुलिस ने थाने का मुख्य गेट भी बंद कर दिया और बस में सवार सभी लोगों की एक-एक कर तलाशी ली गई. इस दौरान जहां पुलिसकर्मियों ने सभी पुरुषों की तलाशी ली तो महिला पुलिसकर्मियों ने बस में सवार सभी महिलाओं की एक-एक कर तलाशी ली, लेकिन करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद भी महिला की कंठी बस में सवार किसी भी व्यक्ति के पास नहीं मिल पाई. जिसके बाद शाम करीब 7 बजे के बाद बस और उसमें सवार यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. साथ ही महिला की रिपोर्ट पर कंठी चोरी होने का मामला दर्ज किया गया है.
थाने के बाहर लग गई भीड़
बस में सवार महिला के कंठी चोरी होने एवं सवारियों से भरी बस को ही पुलिस थाने ले जाए जाने की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस थाने के बाहर भी कस्बे के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. हालांकि बस में भी सवारियां ठसाठस भरी हुई थी और करीब 70 से अधिक लोग सवार थे. जिनकी तलाशी के दौरान थाने के अंदर भी सवारियों की भीड़ जुटी हुई थी तो वहीं इस दौरान यह नजारा देखने के लिए भी थाने के बाहर मुख्य द्वार एवं दीवार के पास-पास सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. जिन्हें खदेड़ने में भी पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें- बेटी-बहू दोनों ही हुई वर्जिनिटी में फेल, एक पर लगा 10 लाख का जुर्माना, तो दूसरी पर कह दिया- कुप्रथा है यह
शक के आधार पर ली तलाशी
गोटन जाने वाली निजी बस में सवार एक महिला ने कंठी चोरी होने एवं उसके द्वारा बस में सवार लोगों में से ही किसी अज्ञात के द्वारा वारदात किए जाने का दावा करने पर बस को सवारियों समेत थाने लाया गया और सभी की तलाशी ली गई लेकिन उनमें से किसी के पास कंठी नहीं मिल पाई. महिला के परिजनों की ओर से अज्ञात चोर के विरुद्ध सोने की कंठी चुराने की रिपोर्ट दी गई है.