Jodhpur news: जोधपुर के पूर्व राजपरिवार की पैदल यात्रा
Advertisement

Jodhpur news: जोधपुर के पूर्व राजपरिवार की पैदल यात्रा

Jodhpur news: राजस्थान के जोधपुर जिला में सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि महाराज के सान्निध्य व पूर्व राजपरिवार की सदस्य  हेमलता राजे के नेतृत्व में 1 सितंबर को जोधपुर से रामदेवरा तक पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. 

Jodhpur news: जोधपुर के पूर्व राजपरिवार की  पैदल यात्रा

Jodhpur news: राजस्थान के जोधपुर जिला में सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि महाराज के सान्निध्य व पूर्व राजपरिवार की सदस्य  हेमलता राजे के नेतृत्व में 1 सितंबर को जोधपुर से रामदेवरा तक पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. वसुधैव कुटुम्बकम, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति एवं नारी शक्ति को समर्पित पदयात्रा के सफल व निर्विधन आयोजन को लेकर आज रातानाडा स्थित गणेश मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई. पदयात्रा के संयोजक सुरेश बुगालिया ने बताया कि 1 सितंबर को सुबह 9 बजे जुगल जोड़ी  बाबा रामदेव मंदिर से पदयात्रा रामदेवरा के लिए प्रस्थान करेगी. 

इससे पूर्व जुगल जोड़ी मंदिर से बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ के समाधि स्थल, मसूरिया तक शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हाथी, घोड़े, मेहरानगढ़ बैंड, धार्मिक व सामाजिक झांकियां, बाबा रामदेव का रथ व अखंड ज्योत आकर्षण का केंद्र रहेगा. सैनाचार्य के प्रतिनिधि रघुवीरसिंह भदावत व मदन सैन ने बताया कि शुक्रवार सुबह सवा दस बजे शुभ मुहूर्त में गणपति मंदिर में गणपति पूजन व ध्वज पूजन कार्यक्रम हुआ. 

यह भी पढ़े- राजस्थान में चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए ये 14 नेता, कांग्रेस की बढ़ी टेंशन

इस मौके भगवान गणपति व बाबा रामदेव की विशेष पूजा-अर्चना व आरती कर पदयात्रा के सफलता की कामना की गई. इस मौके गायत्रीसिंह उम्मेद नगर, रम्भासिंह, यदुनंदिनी कुमारी जसोल, लुथिना हाडा, देवीका कुमारी, राजेश्वरी कुमारी सहित राज परिवार से जुड़े अनेक लोग सहित विष्णुचंद प्रजापति, मुरलीधर सोनी, द्वारकाप्रसाद सोनी, नरेंद्र पंवार, अर्जुनसिंह रुणकिया, पं. विष्णु अबोटी, श्याम बाबू, रमेश तिवारी, भंवर सैन  सुनील भाटी, मनोहर सिंह सूर्यप्रताप सिंह गठिया,  पहाड सिंह, गणपतसिंह राजपुरोहित मौजूद थे. भदावत ने बताया कि पदयात्रा का पहला पड़ाव स्थल गोयलों की ढाणी, दूसरा बालरवा गांव से आगे नागेश्वर नगर से पहले, तीसरा गोपाल कृष्ण गोशाला के पास घेवड़ा, चौथा इंडियन ऑयल के पास चेराई, पांचवा देवातू फांटा जोरसिंह का फार्म हाऊस, छठा सनराइज स्कूल देचू, सातवा बाबा रामदेव मंदिर प्याऊ खेड़ा गोलिया, आठवां एचबी पेट्रोल पंप पोकरण व नवमा पड़ाव रामदेवरा में होगा. 9 सितंबर को पदयात्रियों का संघ बाबा के दरबार पहुंच पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना करेंगे.

 

Trending news